बस्ती: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बवाल के बाद भीड़ ने वाहनों में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार रात दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस दौरान भीड़ ने दो वाहनों में आग भी लगा दी. फिलहाल मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
बस्ती में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष बस्ती में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार रात दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौकी अंतर्गत एक ढाबे की दुकान पर घटी, जहां सिद्धार्थनगर जिले के बगडीहवा और मढ़ाहला पुरवा के निवासी आपस में भिड़ गए. काफी देर तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती रही और आलम यह हो गया कि उग्र भीड़ ने वहां खड़े दो वाहनों में भी आग लगा दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

दरअसल पिछले महीने की 13 तारीख को बस्ती बॉर्डर स्थित सिद्धार्थनगर जिले के बगडीहवा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा में डांस को लेकर मामूली सा झगड़ा हुआ था. हालांकि, इसके बाद विवाद बढ़ गया था और मामला सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाने तक पहुंच गया था. जिसके बाद पुलिस की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता भी करा दिया गया था. लेकिन पुरानी रंजिश की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही थी. 

यह भी पढ़ें: UP: बस्ती में छात्रा से सरेआम छेड़छाड़, थूका और दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश

इसी बीच सोमवार रात को ये चिंगारी बस्ती में फिर से भड़क उठी. जिसमें एक पक्ष जो कि सोनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे पर बैठा ही था कि दूसरा पक्ष वहां पहुंचा और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसपर वहां दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष इतने उग्र हो गए कि उन्होंने वहां खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल बन गया. इससे स्थानीय लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सोनहा थाना पुलिस बल बिना किसी देरी के तत्काल मौके के लिए रवाना हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, क्षेत्राधिकारी रुधौली, अपर पुलिस अधीक्षक और स्वयं पुलिस अधीक्षक बस्ती भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब भी मारपीट जारी थी और भीड़ हिंसक हो चुकी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते 7 लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी पर मारपीट करने, शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि महीना पहले किसी शादी समारोह के आर्केस्ट्रा में डांस को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर सोमवार पुरानी रंजिश में दो पक्ष आपस में एक ढाबे पर भिड़ गए. जिस पर हम सभी मौके पर पहुंचे और घटना में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement