सिर के बालों को नोचकर खाती थी युवती, पेट दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने पहुंची, ऑपरेशन करने पर निकले 2 Kg बाल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 31 वर्षीय युवती के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके 2 किलो का बाल निकाला है.

Advertisement
ऑपरेशन के बाद युवती के पेट से निकल बाल ऑपरेशन के बाद युवती के पेट से निकल बाल

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

उत्तर प्रदेश बरेली के जिला अस्पताल में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए, जब एक 31 वर्षीय युवती के पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकला. बताया जा रहा है बरेली के ही रहने वाली एक 31 वर्षीय युवती लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी और इलाज करने के लिए बरेली के महाराणा प्रताप जिला अस्पताल पहुंची थी. पेट की तमाम जांचों के बाद डॉक्टर ने निर्णय लिया कि युवती का ऑपरेशन करना होगा. ऑपरेशन किया तो डॉक्टर की पूरी टीम हैरान रह गई. क्योंकि उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकला.

Advertisement

युवती की पहचान छुपाने की शर्त पर डॉक्टर ने बताया कि वह ट्राइको फोटोमेनिया नामक बीमारी से पीड़ित है. डॉक्टर ने काउंसलिंग के बाद पीड़ित युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी है. साथ ही डॉक्टरों ने उसे बाल नहीं खाने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: अमेठी हत्याकांड: पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर बना, घर में इकलौता कमाने वाला था सुनील...कफन में लिपटकर रायबरेली पहुंचे चार शव तो फफक पड़े परिजन

16 वर्ष की आयु से बाल खाने की थी बीमारी

डॉक्टरों के मुताबिक बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना इलाके में रहने वाली 31 वर्षीय युवती को ट्राइको फोटोमेनिया नामक गंभीर बीमारी 16 वर्ष की आयु से ही लग गई थी. जिसके चलते वह पिछले कई वर्षों से परेशान थी और बीमारी के चलते धीरे-धीरे अपने ही बाल खाने लगी थी. जिससे उसके पेट में बालों का गुच्छा बन गया और वह परेशान होने लगी थी.

Advertisement

22 सितंबर को कराया गया अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है युवती का कुछ वर्ष पहले भी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था. जिसमें लाखों रुपए खर्च हो गए थे लेकिन युवती को आराम नहीं मिला था. पेट की तमाम जांच के बाद आमाशय में बालों का एक गुच्छा दिखाई दिया. जिसके बाद बरेली के महाराणा प्रताप जिला अस्पताल की टीम ने ऑपरेशन कर उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकाला.

यह भी पढ़ें: बरेली पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद एक्शन में फायर डिपार्टमेंट... कई जगह छापेमारी, अवैध पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार


बरेली में आया इस तरह का पहला मामला

बरेली में यह मामला पहली बार आया है. इससे पहले अस्पताल में ट्राइको फोटोमेनिया के किसी मरीज की सर्जरी नहीं हुई थी. सर्जरी करने वाली टीम में वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अंजली सोनी सहित कई अन्य डॉक्टर शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement