बरेली: अगवा हिन्दू युवती पर बवाल, रिपोर्ट न लिखने पर पुलिस पर पथराव, आरोपी का घर तोड़ा

उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंदू युवती के अपहरण की घटना के बाद बवाल हो गया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक के घर में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही पुलिस की भी गाड़ियों पर पथराव कर दिया.

Advertisement
हिंदू युवती के अपहरण पर बवाल हिंदू युवती के अपहरण पर बवाल

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सिरौली में एक हिंदू युवती के अपहरण की घटना के बाद बवाल हो गया. जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने आरोपी युवक के घर में घुसकर जमकर तोडफोड की. साथ ही घर का सामान निकाल कर आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने गुस्सा दिखाया और पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

Advertisement

28 जुलाई को हिंदू युवती का हुआ था अपहरण

बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले सद्दाम ने हिंदू युवती का 28 जुलाई को अपहरण कर लिया था. शिकायत के बाद पुलिस ने 1 अगस्त को जयपुर से युवती को बरामद करके परिवार के लोगों को सौंप दिया था. आरोप है कि पुलिस ने समय पर कोई एक्शन नहीं लिया और एक्शन लिया भी तो प्रेम-प्रसंग का मामला बता कर रिपोर्ट दर्ज नहीं की. हालांकि, मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना इंचार्ज हल्का प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: हिंदू युवती से चैट करते हुए भगवान राम को लेकर किया आपत्तिजनक कमेंट, मुस्लिम युवक गिरफ्तार

पुलिस पर भी हुआ पथराव

शुक्रवार देर रात हुई इस घटना में मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने गुस्सा दिखाया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आरोपी सद्दाम का घर घेर लिया. ग्रामीण आरोपी के घर में आग लगाने की भी कोशिश कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और किसी तरह स्थिति पर काबू पा लिया.

Advertisement

युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि थाना सिरौली अंतर्गत ग्राम शिवपुर चंद्रपुर में 30 जुलाई को मैकूलाल लाल की 20 वर्षीय पुत्री का पड़ोस के सद्दाम ने अपहरण कर लिया. वहीं, दो अगस्त को युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. इसी बीच शुक्रवार की रात करीब 11 बजे कुछ शरारती तत्वों ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही चारपाई घर से बाहर निकाल कर आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. रात से मौके की स्थिति सामान्य है युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी सद्दाम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

वहीं, तोड़फोड़ की घटना के संबंध में भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा मामले में समय से एफआईआर दर्ज नहीं करने, लापरवाही बरतने कारण इंचार्ज लव सिरोही, हल्का प्रभारी सतबीर सिंह, शीट आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement