बरेली: चेला निकला पुजारी का कातिल... मारते-मारते डंडा टूटा तो ईंट से कुचल दिया था सिर, कबाड़ में छिपाया मृतक का चिमटा-आधार कार्ड

बरेली पुलिस ने काली माता मंदिर के बाबा शिवचंद गिरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि शिवचंद गिरी की हत्या उसी के चेले और मंदिर के दूसरे बाबा अमित गिरी ने की थी.

Advertisement
बरेली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बाबा बरेली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बाबा

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने काली माता मंदिर के बाबा शिवचंद गिरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि शिवचंद गिरी की हत्या उसी के चेले और मंदिर के दूसरे बाबा अमित गिरी ने की थी. दरअसल, हत्यारोपी को डर सता रहा था कि शिवचंद उसके गुरु राम गिरी से दीक्षा लेकर मंदिर पर कब्जा कर लेगा. इसीलिए उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दे डाला.  

Advertisement

ईंट से कुचलकर की गई थी बाबा की हत्या 

आपको बता दें कि बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के गांव पचौमी में 9 जनवरी को शिवचंद गिरी की ईंटों से कुचल कर और डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे घटनाक्रम में गांव राम पुरिया निवासी नागा बाबा अमित गिरी ने मुकदमा दर्ज कराया था. अमित की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जबकि, असल में हत्या खुद उसी ने की थी. 

इस घटना का खुलासा करने के लिए बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस की दो टीमों और एसओजी की टीम को भी लगाया था. महज 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. पोल खुली तो अमित गिरी ने भी अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

आरोपी ने पुलिस को बताई यह बात

Advertisement

इस हत्याकांड में पुलिस को अमित गिरी पर पहले से ही शक था, क्योंकि वह हर बार अपने बयान बदल रहा था. जब उसे हिरासत में लिया गया और सख्ती दिखाई गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. अमित गिरी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक बाबा शिवचंद गिरी का असली नाम शिव शरण कोरी है और वह रीवा, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. 

हत्यारोपी अमित गिरी

8 जनवरी को किया था अपमान, बदला लेने के लिए मार डाला

आरोपी अमित गिरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि शिवचंद गिरी ने 8 जनवरी की शाम 5 बजे पंचेश्वर नाथ मंदिर में उसका और उसके गुरु का अपमान किया था. इसी बात से वह नाराज हो गया और हत्या करने की पूरी प्लानिंग की. इसके अलावा अमित गिरी को इस बात का भी डर था कि बाबा शिवचंद गिरी उसके गुरु राम गिरी से दीक्षा लेकर काली माता मंदिर पर कब्जा कर लेगा. अगर ऐसा होता है तो उसे वापस पंचेश्वरनाथ मंदिर में रहना पड़ेगा. 

छिपा दिया था आधार कार्ड

अमित गिरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद उसने शिवचंद गिरी का चिमटा, आधार कार्ड और दूसरा सामान छिपा दिया था, जिससे कोई शिवचंद गिरी का नाम-पता न जान पाए. फिलहाल, पुलिस ने अमित गिरी की निशानदेही पर मृतक का सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement