बरेली में बवाल: कार टकराने पर कांवड़ियों ने की तोड़फोड़, साइकिल सवार युवक को जमकर पीटा, Video

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान दो थाना क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं. एक जगह कार की साइड लगने पर कांवड़ियों ने बवाल किया, दूसरी तरफ एक युवक को मुस्लिम समझकर पीट दिया गया. पुलिस की मौजूदगी में हंगामा हुआ. बाद में अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Advertisement
कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़ और एक युवक को पीटा (Photo: Screengrab) कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़ और एक युवक को पीटा (Photo: Screengrab)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

सावन महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो अलग-अलग जगहों पर तनाव और मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना भुता थाना क्षेत्र की है, जहां एक कार की साइड लगने पर कांवड़ियों ने हंगामा किया. गुस्से में आकर उन्होंने कार पर पत्थर फेंककर उसका शीशा तोड़ दिया. यह पूरा बवाल पुलिस के सामने हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में महिलाओं और पुलिस ने मिलकर मामला शांत कराया.

Advertisement

यह घटना बरेली-बीसलपुर मार्ग पर ग्राम कमुआ के पास हुई. यहां एक कांवड़िया कार की टक्कर से घायल हो गया और उसका मोबाइल भी टूट गया. इससे नाराज कांवड़ियों ने कार को निशाना बनाकर हंगामा शुरू कर दिया. कार चालक ने आरोप लगाया कि उसके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई, जिसके चलते वह बेहोश हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और बातचीत के जरिए मामला सुलझाया. मोबाइल के पैसे दिलवाने के बाद ही कांवड़ यात्रा आगे बढ़ सकी.

कांवड़ियों दो अलग-अलग जगह किया हंगामा 

दूसरी घटना बारादरी थाना क्षेत्र की है, जहां कांवड़ियों ने एक साइकिल सवार को मुस्लिम समझकर पीट दिया. युवक लगातार कहता रहा कि वह हिंदू है, फिर भी उसकी पिटाई की गई और कपड़े तक फाड़ दिए गए. पीड़ित युवक किसी तरह भागकर पीलीभीत बाईपास स्थित ऑटोमोबाइल शोरूम में छुपा, लेकिन वहां भी उसकी पिटाई हुई. पीड़ित ने स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

साइकिल सावर युवक को मुस्लिम समझकर पीटा

वहीं, अलखनाथ मंदिर में डीआईजी अजय साहनी, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और एसपी सिटी मानुष पारीक ने जलाभिषेक कर कांवड़ियों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.  हंगामें और तोड़फोड़ की घटना पर डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि कुछ अराजक तत्व हैं जो रोड पर एक्सीडेंट के बहाने को हंगामा कर रहे थे. उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, कांवड़िएं व्यवस्था में आ रहे हैं और उनके लिए व्यवस्था की गई है कहीं कोई किसी तरह की दिक्कत नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement