UP: ट्रैक्टर ने अलाव ताप रहे एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, दो महिलाओं की मौत, एक घायल

बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में अचानक स्टार्ट हुए ट्रैक्टर ने अलाव ताप रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और चालक को ट्रैक्टर सहित हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement
परिवार में मचा कोहराम.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG) परिवार में मचा कोहराम.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अमरइया पुरवा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग घर के बाहर अलाव ताप रहे थे. इसी दौरान पीछे खड़ा ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट होकर उनके ऊपर चढ़ गया. हादसा इतना तेज था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतकों में से एक महिला अपने मायके आई हुई थी. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और घर में मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की जेल से आया 'मौत का संदेश'! बांदा के 4 मछुआरे बीमार, PM मोदी से लगाई गुहार

चालक हिरासत में, ट्रैक्टर जब्त

परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से वाहन अचानक स्टार्ट हो गया और घटना हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

DSP सौरभ सिंह ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह यह हादसा हुआ है. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement