यूपी में हत्यारा बना चाचा, पैसों के विवाद में भतीजे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पैसे के विवाद के चलते व्यक्ति ने अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • बांदा,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में एक व्यक्ति ने पैसे के विवाद में अपने भतीजे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. कमासिन थाना प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात कमासिन क्षेत्र के तिलौसा गांव में हुई, जब नशे की हालत में देवीचरण गुप्ता ने अपने भतीजे जितेंद्र (30) उर्फ ​​कल्लू को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले हंसिया से किया हमला, फिर दे मारा सिलबट्टा... बांदा में बहू ने सास को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

मौर्य ने बताया कि घटना के बाद गुप्ता मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. एसएचओ के अनुसार जितेंद्र को पत्नी की हत्या के आरोप में अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी और छह महीने पहले ही वह हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था.

यह भी पढ़ें: बांदा की शहजादी को दुबई में फांसी की सजा, मौत से बचने का बस ये है एक ऑप्शन

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी एक इसी तरह का मामला दिल्ली से आया था. जहां भाभी से लड़ाई होने के चलते एक शख्स ने भतीजी की हत्या कर दी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement