बांदा में महाराजा खेत सिंह खंगार की मूर्ति तोड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. साथ ही ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ADM ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है. महाराजा खेत सिंह खंगार की मूर्ति का अनावरण यूपी के CM योगी ने किया था. मूर्ति खंडित होने पर सपाइयों में काफी उबाल और गुस्सा है. मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने सैकड़ों की संख्या में सपाई मौजूद रहे.
दरअसल, बांदा के बबेरू रोड में महाराजा खेत सिंह खंगार की मूर्ति स्थापित की गई थी. इसको किसी अराजक तत्व ने खंडित कर दिया. इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने जिला प्रशासन से कड़ा आक्रोश जताते हुए मूर्ति खंडित करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
सपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के साथ ही नई मूर्ति स्थापित करने की भी मांग की है. इसके अलावा सपाइयों ने मूर्ति के पास पहुंचकर नारेबाजी भी की और सरकार पर निशाना साधा.बता दें कि खेत सिंह खंगार का जन्म 1140 में गुजरात के जूनागढ़ के राज परिवार में हुआ था. उनके पिता राजा थे. वह 1180 में बुंदेलखंड चले आये थे. खंगार ने पृथ्वी राज चौहान की मदद से कई युद्ध लड़े. वह गढ़ कुंडार के राजा भी थे.
बबेरू से सपा विधायक विशम्भर यादव ने बताया कि कल बबेरू चौराहे पर लगी खेत सिंह खंगार की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया. इससे साफ झलकता है कि जिन लोगों को पिछड़े, दलित लोगों को दिया गया सम्मान नहीं पच रहा, उन्हीं लोगों ने ऐसे काम को अंजाम दिया है. ऐसे लोग सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोग मूर्ति के बदलने के साथ उन अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन एक्शन ले, क्योंकि दोबारा ऐसी घटना सामने न आये.
सिद्धार्थ गुप्ता