'मुझे माफ कर देना प्यारी मम्मी...', सुसाइड नोट लिखकर फंदे से झूली 9वीं कक्षा की छात्रा

बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना के समय लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. लड़की ने लिखा है कि वह अपनी मौत की जिम्मेदार खुद है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
कक्षा 9वीं की छात्रा थी मृतका. कक्षा 9वीं की छात्रा थी मृतका.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

यूपी के बांदा में एक 14 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नरैनी थाना के संतराम के पुरवा इलाके का है. बताया जा रहा है कि जब उसने आत्महत्या की उस वक्त उसके माता-पिता किसी काम से बैंक गए हुए थे. जब वे बैंक से वापस लौटे तो घर के अंदर फंदे से लटकी बेटी को देखकर दोनों के होश उड़ गए.

Advertisement

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, उन्हें लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला.

सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि 'अब हम न रहेंगे, न तो किसी से बोलेंगे. हम किसी की वजह से अपनी जान नहीं दे रहे. मुझे माफ कर देना मेरी प्यारी मम्मी'. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी जांच के लिए भेजा है. उसकी सीडीआर डिटेल भी निकलवाई जा रही है ताकि आत्महत्या का कुछ कारण पता चल सके. पुलिस हर एंगल पर बारीकी से जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को संतराम के पुरवा इलाके में रहने वाले धीरेंद्र और उनकी पत्नी किसी काम के चलते बैंक में गए थे. घर पर उनकी 14 साल की बेटी अकेली थी. आने में दंपति को थोड़ी देर हो गई. लेकिन जैसे ही वे घर पहुंचे तो देखा कि उनकी इकलौती बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है. बेटी का शव देखते ही दंपति के होश उड़ गए.

Advertisement

SHO नरैनी अरविंद सिंह गौर ने बताया कि मृतका कस्बे के ही एक स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी. पिता धीरेंद्र मजदूरी करके परिवार चलाते हैं. बेटी की मौत के बाद से पति-पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement