बहराइच में भेड़ियों को मारने का आदेश, मंत्री बोले- अब और लोगों की जान लेने नहीं दे सकते

बहराइच में भेड़ियों के आतंक को देखते हुए अब उसे मार देने के आदेश दे दिये गए हैं. यूपी के वन विभाग के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने ऐसा कहा है कि अगर भेड़िए पकड़ में नहीं आते हैं तो उन्हें मार देना चाहिए. यह ऑर्डर गलत नहीं है. क्योंकि हम इस तरह से भेड़ियों को लोगों पर हमले करने नहीं दे सकते.

Advertisement
बहराइच में भेड़ियों को मारने के आदेश (सोर्स - Meta AI) बहराइच में भेड़ियों को मारने के आदेश (सोर्स - Meta AI)

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. यहां भेड़िये के हमले से 8 बच्चों सहित नौ मौत हो चुकी है. वन विभाग भी काफी मशक्कत के बाद सिर्फ चार भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब हुई है. अब भी दो भेड़िये लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में यूपी के वन विभाग के मंत्री ने इन्हें मार देने की बात कही है. 

Advertisement

मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि भेड़ियों को पकड़ लें. इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. फिर भी बचे भेड़िए पकड़ में नहीं आ रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें मार देना चाहिए. भेड़ियों को मार देना गलत नहीं होगा. क्योंकि हम भेड़ियों को लोगों पर और हमला करने नहीं दे सकते हैं. 

भेड़ियों को मार देने का आदेश गलत नहीं 
जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि भेड़ियों को मारने के आदेश दिये गए हैं, तो मंत्री ने कहा कि भेड़ियों को मार देने का ऑर्डर देना गलत नहीं है. आदेश यह है कि दोनों भेड़ियों को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए. अगर नहीं पकड़ पाते हैं तो उन्हें मार देना चाहिए. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Advertisement

अब भी दो भेड़ियों ने मचा रखा है आतंक
हमारे ड्रोन में छह भेड़िए नजर में आए हैं. इनमें से चार पकड़ लिये गए हैं. दो और भेड़ियों को पकड़ना है. इतनी कोशिश के बाद भी हमलोगों ने दोनों को नहीं पकड़ पाए हैं. अगर हम उन दोनों भेड़ियों को नहीं पकड़ पाते हैं, तो उन्हें मार देना चाहिए. क्योंकि इस तरह से हम भेड़ियों को लोगों पर हमला करने नहीं दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : भेड़िये को पकड़ने के लिए बकरी को बनाया चारा... ऐसे बिछाए जा रहे हैं जाल 

पकड़ने की हो रही हर मुमकिन कोशिश
मंत्री ने कहा कि इतनी कोशिशों के बावजूद भेड़िये लोगों पर हमला कर ही रहे हैं. हमलोग भेड़ियों को अबतक नहीं पकड़ पा रहे हैं. हमलोग अभी भी हर कोशिश करेंगे कि दोनों बचे भेड़ियों को पकड़ लें. नहीं पकड़ पाने की हालत में उन्हें मार देना कोई गलत नहीं है.वहीं डीएफओ के हटाने के सवाल पर कहा कि अभी किसी डीएफओ को नहीं हटाया नहीं गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement