उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार को भीषण हिंसा हुई. दो समुदायों के बीच टकराव ने देखते ही देखते सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिजन मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.
लखनऊ में सीएम योगी से मिलेगा मृतक का परिवार
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मंगलवार को मुलाकात करेंगे. कल लखनऊ में रामगोपाल मिश्रा का परिवार सीएम योगी से मुलाकात करेगा. परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे.
क्या है पूरा मामला?
यूपी के बहराइच में सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. उग्र भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी. यह तनाव रविवार को तब शुरू हुआ जब बहराइच के महसी महराजगंज क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर एक समुदाय के लोगों ने असहमति जताई. यह असमति देखते-देखते दो समुदायों के बीच झड़प में तब्दील हो गई, जिसके बाद पथराव हुआ और गोलियां चलीं.
गोली लगने से एक शख्स की मौत
बहराइच की पुलिस अधीक्षक (SP) वृंदा शुक्ला के अनुसार, हिंसा के सिलसिले में सलमान नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसके घर से गोलियां चलाई गईं. उसके घर में ही दुकान भी चलती है. रेहुआ मंसूर गांव के रामगोपाल मिश्रा जुलूस में आगे चल रहे थे. गोली लगने से वह घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
अब तक हिरासत में लिए गए 30 लोग
रामगोपाल की मौत से गुस्साए दूसरे समुदाय के लोग सोमवार को बड़ी संख्या में लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतरे. इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, उग्र भीड़ ने आसपास की कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी. एक अस्पताल और कार शोरूम को भी आग के हवाले कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया.
कुमार अभिषेक