UP: बागपत हादसे में 7 मौतें, 40 श्रद्धालु घायल, निर्वाण महोत्सव के दौरान टूटा था मंच

Baghpat Stage collasped: बागपत के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया. कार्यक्रम में लगा स्टेज टूटने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Advertisement
श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में बना मंच टूटा. श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में बना मंच टूटा.

अरविंद ओझा

  • बागपत,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

UP News: बागपत के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया. कार्यक्रम में लगा स्टेज टूटने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि तीन दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. एसपी और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. 

Advertisement

दरअसल, बड़ौत में एक जैन संत की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान मान स्तम्भ परिसर में लकड़ी से बनी मचान भरभराकर ढह गई और श्रद्धालु देखते ही देखते एक दूसरे के ऊपर जा गिरे.

यह देख मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी दौरान दर्जनों लोग चोटिल हो गए. आनन फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. देखें Video:- 

बागपत से विशाल त्यागी की रिपोर्ट 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement