बागपत: जाहिद के घर में जन्मा दो मुंह और तीन आंखों वाला बछड़ा, पूजा करने उमड़ी भीड़, पैसे भी चढ़ाए

बागपत जिले के टिकरी कस्बे में गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. इस बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें हैं. जैसे ही इस अनोखे बछड़े के जन्म की खबर गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैली, लोगों की भारी भीड़ जाहिद के घर उमड़ पड़ी. गांव की महिलाओं ने फूल-माला चढ़ाकर उसकी आरती भी की. कई लोगों ने पैसे तक चढ़ा दिए.

Advertisement
बागपत में दो मुंह और तीन आंख वाला बछड़ा चर्चा का विषय बना है बागपत में दो मुंह और तीन आंख वाला बछड़ा चर्चा का विषय बना है

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

यूपी के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. इस बछड़े के दो मुंह और तीन आंखें हैं. जैसे ही इस अनोखे बछड़े के जन्म की खबर गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैली, लोगों की भारी भीड़ जाहिद के घर उमड़ पड़ी. उसे देखने देखने वालों की कतारें लग गईं और देखते ही देखते यह बछड़ा चर्चा और आस्था का केंद्र बन गया. कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं तो कुछ इसे भगवान का अवतार मानकर पूजना शुरू कर चुके हैं. गांव की महिलाओं ने फूल-माला चढ़ाकर उसकी आरती की. कई लोगों ने उसकी फोटो और वीडियो भी बनाई.

Advertisement

दो मुंह और तीन आंख से चर्चा में 

बागपत के  दो मुंह और तीन आंखों वाले इस अद्भुत बछड़े को कुछ ग्रामीण विसंगति बता रहे हैं तो कुछ इसे चमत्कार के रूप में देख रहे हैं. किसान बृजपाल का कहना है कि आज तक हमने ऐसा कोई जानवर नहीं देखा जिसके दो मुंह और तीन आंख  हो. यह तो निश्चित ही भगवान का कोई संकेत है. घटना की जानकारी मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी टिकरी गांव पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने बछड़े का परीक्षण किया और बताया कि यह जन्मजात बीमारी है, जिसमें भ्रूण के विकास के दौरान जेनेटिक गड़बड़ी हो जाती है. हालांकि डॉक्टरों ने यह भी कहा कि ऐसा केस लाखों में एक बार देखने को मिलता है.

किसान जाहिद भी हैरान

जिस किसान के यहां यह बछड़ा पैदा हुआ है, वह खुद भी इस करिश्मे को लेकर हैरान है. जाहिद बताते हैं कि हमारी गाय बिल्कुल सामान्य थी. गर्भावस्था के दौरान भी कोई दिक्कत नहीं आई. लेकिन जब रात में यह बछड़ा पैदा हुआ, तो हम सब दंग रह गए. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement