WHO की अकाउंट ऑफिसर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, परिवार को जहर देने का शक

यूपी के आजमगढ़ में  WHO की अकाउंट ऑफिसर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पता नहीं चल सकी है. अकाउंट ऑफिसर की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी सिटी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण न होने पर विसरा प्रिजर्व कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
WHO की अकाउंट ऑफिसर पल्लवी सिंह. (File Photo) WHO की अकाउंट ऑफिसर पल्लवी सिंह. (File Photo)

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जिला महिला अस्पताल में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ऑफिस में बतौर एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट/अकाउंट ऑफिसर कार्य कर रही 26 वर्षीय पल्लवी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. पल्लवी शहर कोतवाली के सामने कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थीं. जौनपुर से आए पल्लवी के परिजनों ने पल्लवी के जान पहचान के युवक पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

पल्लवी सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पल्लवी सिंह के मामा विनोद सिंह ने पल्लवी को जहर देकर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक ने सब पता लगा लिया था कि किराए के घर पर कोई नहीं है. इसके बाद वह वहां पहुंचा. घटना के बाद उसकी बाइक और वह वहीं पर मिला. पल्लवी के माता-पिता इस युवक से पल्लवी की शादी नहीं करना चाहते थे. बार-बार मना करते थे.

आजमगढ़ शहर कोतवाली में मृतका के पिता प्रमोद कुमार सिंह ने तहरीर दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री पल्लवी सिंह एक सप्ताह से किराए के मकान में अकेली थी. उसकी शादी 20 फरवरी 2024 को होनी थी. 5 मई 2023 को वरक्षा कार्यक्रम गाजीपुर के युवक के साथ किया था. पल्लवी के पिता ने कहा कि 24 अगस्त 2023 को मेरे मोबाइल पर दिन में 12:40 बजे गौरव कुमार सिंह के पिता सूर्यजीत सिंह ने लड़की की मौत की सूचना दी.

Advertisement
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद परिजन.

पल्लवी के पिता ने लगाए ये आरोप

पल्लवी के पिता ने कहा कि बेटी की मौत की खबर सुनकर जब उसके रूम पर पहुंचा तो पता चला कि बेटी के पास लगभग एक सप्ताह से गौरव आकर रह रहा था. वह बुलेट बाइक से आया था. बेटी की मौत के समय भी वह वहां था. बेटी के शरीर पर चोट दिखाई दे रही थी. पल्लवी के पिता ने शिकायत में कहा कि गौरव कुमार सिंह पुत्र सूर्यजीत सिंह, भाई चंदन सिंह और गौरव की मां रंभा सिंह ने मिलकर साजिशन बेटी की हत्या कर दी. इन लोगों ने केस दर्ज करने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी है.

मामले को लेकर क्या बोले एसपी सिटी

एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने कहा कि आजमगढ़ WHO कार्यालय में तैनात एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट पल्लवी सिंह की मृत्यु कल अज्ञात कारण से हो गई थी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा को प्रिजर्व किया गया, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. इस मामले में प्वाइजनिंग है या अन्य किसी कारण से डेथ हुई है, स्पष्ट कारण जानने के लिए जांच की जा रही है. यह लोग जौनपुर के रहने वाले हैं. पल्लवी सिंह के पिता ने तहरीर दी है. हम लोग केस दर्ज कर इसकी विधवत जांच कर रहे हैं. जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर हम लोग नियमों के अनुसार कार्रवाई करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement