अयोध्या: धन्नीपुर मस्जिद के नाम पर चंदा बटोरने में जुटे ठग, ट्रस्ट ने दर्ज कराई FIR, रडार पर कई बैंक अकाउंट

Ayodhya Masjid: ठगों ने मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद की फोटो लगाकर बैंक अकाउंट नंबर जारी कर दिया. कई लोग इसके झांसे में भी आ गए. उन्होंने काफी पैसा भी दान कर दिया. फिलहाल, अब खुलासा होने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. 

Advertisement
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण हो रहा है. इसका नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद है, जिसके निर्माण के लिए देश-विदेश से चंदा आ रहा है. लेकिन इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने चंदा के नाम ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. इन ठगों ने मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद की फोटो लगाकर बैंक अकाउंट नंबर जारी कर दिया. कई लोग इसके झांसे में भी आ गए. उन्होंने ऑनलाइन काफी पैसा भी दान कर दिया. फिलहाल, अब खुलासा होने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि ठगों द्वारा अयोध्या के कई बैंक में धन्नीपुर मस्जिद के नाम पर अकाउंट खोले गए हैं. फ्रॉड की जानकारी होने पर अब इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर फारूकी ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज कराया है. 

दरअसल, हाल ही में मस्जिद की फोटो के साथ एक बैंक अकाउंट नंबर सोशल मीडिया पर वायरल पर हुआ था, जिसमें चंदे की मांग की गई थी. जब मस्जिद ट्रस्ट के लोगों को इसकी भनक लगी तो वे हैरान रह गए. क्योंकि, चंदे के नाम ठगी की जा रही थी. 

शुरुआती जांच में जिस मोबाइल नंबर से ऑनलाइन चंदा मांगा जा रहा था, वह अल खैर फाइनेंस के नाम से दर्ज है. इसमें अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये चंदा जमा हो चुका है. चौंकाने वाली बात यह है कि चंदे का मैसेज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जफर फारूकी के पास भी पहुंच गया था. उन्हें ये मैसेज व्हाट्स एप पर रिसीव हुआ था. 

Advertisement

बताया गया कि अयोध्या के धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद की फोटो और अयोध्या में Central Bank of India की श्रृंगारहाट शाखा के डिटेल देकर चंदा लिया जा रहा था. फिलहाल, अब बैंक को इसकी जानकारी दे दी गई है साथ ही पुलिस में केस भी दर्ज करवा दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement