अयोध्या रेप कांड को लेकर सियासत और बयानबाजी तेज हो गई है. रविवार को बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप भी शामिल थे. इस दौरान प्रतिनिधमंडल ने अधिकारियों से भी बात की और इसकी रिपोर्ट बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी.
इन सबके बीच पीड़िता की मां ने आरोपी मोईद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजतक से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें समझौता करने के बदले समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने पैसा ऑफर किया था. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के पीछे सपा नेता मोईद खान है.
पीड़िता की मां का बयान
पीड़िता की मां ने कहा, 'हमारी बेटी बेकरी में काम करती थी, उसे खेत ले गए थे. मोईद खान ने उसका रेप किया. इन सबके पीछे मोईद खान है. हमने बेटी की दवा कराई लेकिन वह ठीक नहीं हुई. फिर जांच कराई जिसके बाद हम थाने गए और बाद में कार्रवाई हुई. सपा भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने कहा पैसा लेकर सुलह कर लो. सीएम योगी ने कहा है कि कारवाई करेंगे.सरकार से गुजारिश है आर्थिक सहायता करें.'
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, 'पीड़िता के साथ दर्द बांटा, कड़ी कारवाई की जायेगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा' वहीं बीजेपी सांसदों ने कहा-एसपी ने अपनी घटिया राजनीति दिखा दी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मिले CM योगी, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा
सूखदार है मोईद खान
इन सबके बीच अयोध्या में रेप के आरोपी मोहम्मद मोईद खान पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. जेल भेजने के बाद अब उसकी कब्जा की गई तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. यह पहली बार है जब मोईद खान पर कोई कार्रवाई हुई वरना उसका रसूख ऐसा था कि बीते 12 सालों में किसी की सरकार हो या कोई भी डीएम हो या एसएसपी रहा हो, कोई कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
मोहम्मद मुईद का रसूख कोई एक या दो साल में नहीं खड़ा हुआ. बीते 20 वर्षों से मोईद समाजवादी पार्टी का वफादार रहा आ रहा है. अयोध्या नगर कोतवाली में जिस भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद राशिद पर पीड़ित परिवार को धमकाने की एफआईआर दर्ज हुई है. राशिद भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष हुआ करता था और मोईद उनका सबसे करीबी है.
क्या है मामला
रेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई.पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में जब विहिप, बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पीड़िता की मां ने बताया कि जब हम शिकायत लेकर चौकी पर गए तो दरोगा ने हमसे कहा कि राजू का नाम रखिए लेकिन दूसरा नाम हटा दीजिए. फिर एसपी के दखल के बाद हमारा मामला लिखा गया. हमें आरोपियों के लिए फांसी की सजा चाहिए.
पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने शुक्रवार (2 अगस्त) को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने सपा नेता मोईद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद अब थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ है और आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है.
समर्थ श्रीवास्तव / संतोष सिंह