अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, सरयू घाट पर दिख रही भक्तों की भीड़ ही भीड़

अयोध्या में रामनवमी पर्व की शुरुआत हो चुकी है. सरयू घाट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.

Advertisement
अयोध्या में बड़ी संख्या पहुंच रहे श्रद्धालु अयोध्या में बड़ी संख्या पहुंच रहे श्रद्धालु

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर मध्याह्न 12 बजे से 12.04 तक राम लला का सूर्य तिलक होगा. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. रामनवमी पर्व के शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में सरयू घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां स्नान के लिए देश-विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं. घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

इस बार की रामनवमी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिलेगा. दोपहर 12 बजे से भगवान श्रीराम का सूर्यतिलक होगा. रामनवमी पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू जल का छिड़काव होगा. यह व्यवस्था महापर्व पर देश के कोने-कोने से अयोध्या में आने वाले लाखों भक्तों की भीड़ को भीषण गर्मी की तपिश से बचाने के लिए की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: अभिषेक, श्रृंगार, राम लला का जन्म और 56 भोग... 4 मिनट तक दुनिया देखेगी सूर्य तिलक, जानिए अयोध्या में रामनवमी पर क्या तैयारियां

इसके अलावा रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन मार्ग पर छाया और पैर को जलन से बचाने के लिए मैट बिछाए जा रहे हैं. चंद्र विजय ने बताया कि रामजन्म महोत्सव का पोस्टर लांच कर दिया गया है. बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली  गईं हैं. रामजन्मोत्सव पर रामलला के गर्भगृह सहित पूरे परिसर को 51 कुंतल फूलों से सजा दिया गया है. 

Advertisement

रामनवमी का पर्व अयोध्या में श्रीराम मंदिर के अलावा कनक भवन, मणिराम दास छावनी, श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला, दशरथ महल सियाराम किला, रामलला देवस्थानम, हनुमत निवास, रंग महल, जानकीघाट बड़ा स्थान, बड़ा भक्तमाल, राम हर्षण कुंज, गहोई मंदिर, वामन मंदिर, बधाई भवन, राजगोपाल मंदिर, जानकी महल ट्रस्ट, राम वैदेही मंदिर, तुलसी दास जी की छावनी, रघुनाथ दास जी की बड़ी छावनी, हनुमत किला, रामायणम आश्रम आदि 10 हजार मंदिरों में मनाया जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement