'शुभांशु की शुभ घर वापसी...', Axiom Mission-4 पूरा कर लौटे Shubhanshu Shukla के बारे में यूपी के नेताओं ने क्या कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि को विज्ञान के प्रति साहस, समर्पण और प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रतीक बताया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा- पृथ्वी पर आपका स्वागत है! ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन-4 के सफल समापन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को हार्दिक बधाई.

Advertisement
अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला (Photo: Screengrab) अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के राजनेताओं ने मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन पूरा करने के बाद पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी पर बधाई दी. उन्होंने इसे देश के लिए गौरव का क्षण और युवाओं के लिए प्रेरणा बताया. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि को "विज्ञान के प्रति साहस, समर्पण और प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रतीक" बताया. मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- "पृथ्वी पर आपका स्वागत है! ऐतिहासिक एक्सिओम मिशन-4 के सफल समापन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को हार्दिक बधाई." उन्होंने आगे कहा, "आज हर भारतीय, खासकर यूपी के लोग गौरवान्वित हैं. भारत आपकी वापसी का बड़े उत्साह से इंतजार कर रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन पर 18 दिनों तक क्या-क्या किया... कौन-कौन से प्रयोग किए?

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शुक्ला की वापसी को "शुभांशु की शुभ घर वापसी" बताया. मौर्य ने X पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रदेश और देश दोनों को गौरवान्वित किया है. उनकी यह उपलब्धि लाखों युवाओं को प्रेरित करेगी और उनके सपनों को पंख देगी."

यूपी के एक और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- "धरती पर आपका स्वागत है ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी. आज हर भारतीय के लिए गौरव का पल है. 20 दिन तक अंतरिक्ष में और 18 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी धरती पर सकुशल वापस लौट आए हैं. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी देशवासी और विशेष कर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बेटा बहुत बड़ा मिशन पूरा करके लौटा है', शुभांशु शुक्ला की स्पेस से वापसी पर भावुक माता-पिता

जबकि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी बधाई देते हुए कहा, "अंतरिक्ष में कई अध्ययन करने के बाद भारत के शुभांशु शुक्ला के सकुशल लौटने की खबर न केवल युवाओं के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए भी उत्साहवर्धक है. मूल रूप से लखनऊ निवासी शुक्ला, उनके परिवार और इस सफलता के पीछे सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और संस्थानों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ऐसे अनुभवों से निश्चित रूप से देश के करोड़ों लोगों को लाभ होगा."

आपको बता दें कि शुभांशु शुक्ला और ड्रैगन "ग्रेस" कैप्सूल में सवार तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगलवार को कैलिफ़ोर्निया के सैन डिएगो तट पर सुरक्षित रूप से उतरते हुए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से 22.5 घंटे की वापसी यात्रा पूरी की. 

यह भी पढ़ें: 'गगनयान मिशन की दिशा में मील का पत्थर', अंतरिक्ष से लौटने पर PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला को दी बधाई

स्पेस एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से 25 जून को प्रक्षेपित, यह दल 26 जून को आईएसएस से जुड़ गया था. कक्षा में 18 दिनों के प्रवास के दौरान, शुक्ला ने 310 से अधिक परिक्रमाएं पूरी कीं और लगभग 13 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय की. उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा सौंपे गए सात सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण प्रयोग किए, जिनमें मांसपेशियों के पुनर्जनन और विकिरण प्रभावों से लेकर शैवाल, मानव शरीर क्रिया विज्ञान आदि पर अध्ययन शामिल थे- जो भारत के आगामी गगनयान मानव-अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए महत्वपूर्ण शोध है. 

Advertisement

लखनऊ के मूल निवासी, शुभांशु शुक्ला की सफलता ने पूरे भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और उसकी राजधानी में गर्व की लहर दौड़ा दी है. उनके परिवार, दोस्तों और आम लोगों ने इस मिशन को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक क्षण बताया है. इस दौरान शुक्ला के माता-पिता भावुक नजर आए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement