RSS और VHP के हाथों में होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्था, अयोध्या आएंगे 5 करोड़ लोग

UP News: अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर से पांच करोड़ लोग पहुंचेंगे. इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के हाथों में रहेगी. इसको लेकर आज और कल दो दिन तक अयोध्या में बैठक होने जा रही है. इसमें विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement
देशभर से अयोध्या पहुंचेंगे पांच करोड़ लोग. देशभर से अयोध्या पहुंचेंगे पांच करोड़ लोग.

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

UP News: अयोध्या में मकर संक्रांति के बाद होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के हाथों में होगी. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में आज से होने जा रही है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि इस बैठक में देशभर में राममय माहौल बनाने पर रणनीति को लेकर चर्चा होगी.

Advertisement

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ये विश्व हिंदू परिषद की देश की महत्वपूर्ण टोली है. ये दो दिन के लिए अयोध्या आ रही है. इनकी बैठक 10 और 11 सितंबर को होगी. ये सभी कार्यकर्ता कल निर्माण कार्य देखने जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे भारत का वातावरण सात्विक सांस्कृतिक धार्मिक अर्थात राममय बनाया जाए तो कैसे बनाया जाए, प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में अनुशासन व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा कैसी रह सकती है, क्या पद्धति अपनाई जाए कि एक-एक करके देश के सभी राज्य और वहां का समाज अयोध्या में नए मंदिर का और उसमें प्राण प्रतिष्ठित राम जी का दर्शन कर सकें, इन विषयों को लेकर चर्चा होनी है. इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता रणनीति तय करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दो नई तस्वीरें आईं सामने, देखें कितना हो चुका निर्माण

Advertisement

राम मंदिर ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुरूआती दिनों में देशभर से लगभग 5 करोड़ लोगों को अयोध्या लाने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए मंदिरों से जुड़े लोगों को आधार बनाकर रणनीति तैयार की जा रही है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि एक मंदिर से लगभग 100 परिवार जुड़े होते हैं तो हमारी रणनीति है कि देश के 5 लाख मंदिरों तक कैसे पहुंचा जाए.

क्राउड मैनेजमेंट और डेट चार्ट तैयार करने पर हो रहा मंथन

चंपत राय ने कहा कि इस बात पर भी मंथन चल रहा है कि अयोध्या आने वाले लोगों के क्राउड मैनेजमेंट के तहत डेट चार्ट का निर्धारण कैसे हो. अगले दो दिन तक चलने वाली बैठक में इन सभी बातों पर निर्णय लिए जाएंगे. देश के 2 लाख गांवों तक कैसे पहुंचा जा सकता है. यह चिंतन का विषय है. संपूर्ण भारत अयोध्या आए तो कैसे इनका मैनेजमेंट होगा, इनका डेट चार्ट क्या होगा, इस पर विचार चल रहा है. यह विचार अभी 2 दिन और चलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement