UP: 'ऑल इज वेल' बताकर लौटाया, गुस्साए युवक ने एजेंसी के सामने बाइक में लगा दी आग, फिर...

बांदा जिले में बाइक क्लेम न मिलने से नाराज युवक ने अपनी अपाचे बाइक एजेंसी के बाहर आग के हवाले कर दी. बाइक देखते ही देखते जलकर राख हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पीड़ित गोरेलाल ने बताया कि पिछले तीन महीने से बाइक में इंजन और करेंट की समस्या थी, लेकिन एजेंसी ने 50 बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
स्टाफ ने की बदसलूकी. (Photo: Screengrab) स्टाफ ने की बदसलूकी. (Photo: Screengrab)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बाइक क्लेम न मिलने से नाराज युवक ने गुस्से में आकर एजेंसी के बाहर ही अपनी अपाचे बाइक को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जल उठी और राख हो गई. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के बर्गहनी गांव निवासी गोरेलाल ने कुछ समय पहले बांदा स्थित एक एजेंसी से अपाचे बाइक खरीदी थी. पिछले तीन महीने से बाइक में करेंट और इंजन हीट की समस्या आ रही थी. गोरेलाल और उसका भाई संजय बार-बार एजेंसी जाकर शिकायत कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: UP: 'हम गरीब हैं, हमसे रोजी छीन ली गई...', बांदा में अवैध दुकानों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

संजय का आरोप है कि हर बार कर्मचारियों ने बाइक को 'ऑल इज वेल' बताकर लौटा दिया. पीड़ित का ये भी आरोप है कि करीब 50 बार एजेंसी जाने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया. सोमवार को जब वह फिर एजेंसी पहुंचा, तो वहां मौजूद स्टाफ ने उसके साथ बदसलूकी कर दी. इससे आहत होकर उसने गुस्से में अपनी बाइक को वहीं आग लगा दी.

Advertisement

देखें वीडियो...

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उधर, पीड़ित का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों ने उसे जला डालने की धमकी भी दी है, जबकि एजेंसी प्रबंधन ने फिलहाल इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement