यूपी के अमरोहा में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ एक्शन लिया है. औद्योगिक नगरी गजरौला में टीम ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग गोदामों से करीब 5600 लीटर मिलावटी तेल बरामद हुआ, जिसमें 800 लीटर सरसों का तेल तो ऐसा था जो बिना सरसों के ही बनाया गया था.
फिलहाल, खाद्य विभाग के इस एक्शन से मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है. अब प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. पूरा मामला गजरौला के विजयनगर मोहल्ले का है.
दरअसल, खाद्य विभाग को इनपुट मिला था कि गोदामों में बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल तैयार किया जा रहा है. फिर इस तेल को बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. ऐसे में खाद्य विभाग ने पुलिस टीम लेकर एक गोदाम पर छापा मारते हुए 3200 लीटर मिलावटी सरसों का तेल और 1600 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल बरामद किया.
इसके बाद देर रात में हुई छापेमारी के दौरान नगर के बुध बाजार रोड पर स्थित असलम आटा चक्की के गोदाम में 800 लीटर बिना सरसों के बना तेल अलग-अलग कंपनियों के कनस्तर में रखा मिला. मौके पर तेल में मिलावट करने की मशीन भी बरामद की गई. इसे तुरंत सील कर दिया गया. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया कि कार्रवाई सीएम के उस आदेश के तहत की गई है, जिसमें मिलावट करने वालों की तस्वीरें चौराहों पर लगाने की बात कही गई थी. अब ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं.
बी एस आर्य