अमेठी के BHEL यूनिट में ट्रक ड्राइवर पर गिरी लोहे की शीट, दर्दनाक मौत

अमेठी जिले के बीएचईएल, कमरौली यूनिट में मंगलवार को एक हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. लोडिंग के दौरान हाइड्रा मशीन से उठाई जा रही लोहे की शीट अचानक उस पर गिर गई. गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को जगदीशपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत (Photo: Representational) हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत (Photo: Representational)

aajtak.in

  • अमेठी ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली इलाके स्थित बीएचईएल यूनिट में मंगलवार को एक दुखद हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान चली गई. पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब लोहे की शीट लोडिंग के दौरान हाइड्रा मशीन से फिसल कर ड्राइवर पर गिर गई.

मृतक की पहचान 34 वर्षीय प्रह्लाद यादव के रूप में हुई है, जो आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के रहने वाले थे. वो बीएचईएल, कमरौली में ट्रक पर लोहे की शीट लोड करवा रहे थे. उसी दौरान हाइड्रा मशीन से उठाई जा रही एक शीट अचानक उनके ऊपर गिर गई.

Advertisement

शीट लोडिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर पर गिरी

शीट के नीचे दबने से उन्हें गंभीर चोटें आईं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जगदीशपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस हादसे के बाद बीएचईएल यूनिट में कुछ देर के लिए काम रुक गया. मजदूरों और कर्मचारियों में दुख और चिंता का माहौल देखने को मिला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement