यूपी के लड़के को दिल बैठी अमेरिकी लड़की, हमीरपुर आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, PHOTOS

Hamirpur News: सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय ओलिविया से दोस्ती हो गई थी. बाद में उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. फिर दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया. उन्होंने अपने-अपने परिवार वालों से बात की. जब वो राजी हो गए तो शादी की डेट फिक्स हुई.

Advertisement
हमीरपुर:  सचिन शर्मा और ओलिविया की शादी हमीरपुर: सचिन शर्मा और ओलिविया की शादी

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में एक कपल की शादी सुर्खियों में है. क्योंकि, दुल्हन अमेरिका की है और दूल्हा हमीरपुर के भिलावा का है. बीते दिन दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं. इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर शादी समारोह की फोटोज वायरल हो रही हैं. 
 
बता दें कि भिलावा के नारायन नगर निवासी सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई थी. बाद में उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. फिर दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया. उन्होंने अपने-अपने परिवार वालों से बात की. जब वो राजी हो गए तो शादी की डेट फिक्स हुई. इस तरह 23 नवंबर को सचिन और ओलिविया हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. 

Advertisement
अमेरिका से भारत आई ओलिविया

ओलिविया और सचिन की हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई है. शर्मा परिवार में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. पड़ोस में भी हलचल थी. विदेशी बहू को एक निगाह देखने और सुनने वाले कई दिनों से आ-जा रहे थे. 

सचिन के पिता महेश शर्मा रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा सचिन शर्मा बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था. वहीं, उसकी जॉब लग गई. जॉब के दौरान सचिन की ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. बात शादी की आई. सचिन ने अपने रीति-रिवाज से शादी के लिए ओलिविया को तैयार कर लिया. 

इलाके में चर्चा का विषय बनी शादी

मां के साथ अमेरिका से भारत आई 

महेश शर्मा ने बताया कि ओलिविया दो दिन पूर्व अपनी मां के साथ हमीरपुर आई थी. ओलिविया मूलरूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली है. उसके पिता डन-वेन की वर्ष 2021 में कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो चुकी है. ओलिविया सचिन से शादी करने को अपनी मां नैन-डो के साथ भारत आई है. ओलिविया को भी भारतीय रीति-रिवाज पसंद हैं. 

Advertisement
हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

उन्होंने आगे बताया कि सचिन काफी समय से अमेरिका में ही रहकर जॉब कर रहा था. उसे अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला हुआ है. अब ओलिविया वेन से शादी होने के बाद सचिन को वहां की नागरिकता भी मिल जाएगी, जिसके बाद वह एनआरआई हो जाएगा. कल रात हुई इस अनोखी शादी की हमीरपुर के अलावा आसपास के जिलों में खूब चर्चा हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement