Election Result 2024: इलाहाबाद से कांग्रेस और फूलपुर से बीजेपी जीती

Allahabad Phulpur Seat Result: यूपी का इलाहाबाद और फूलपुर सीट के चुनाव परिणाम आ गए हैं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरे पर विश्वास जताया था.

Advertisement
नीरज त्रिपाठी नीरज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

Allahabad Phulpur Seat live Result: Allahabad Phulpur Seat Result: यूपी के इलाहाबाद और फूलपुर सीट से नतीजे आ गए हैं. इन दोनों जगहों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव हुआ था. इलाहाबाद से कांग्रेस के उज्जवल रमन सिंह जीते. वहीं फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल जीते.

इलाहाबाद से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. यहां बीजेपी ने नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया. पिछली बार रीता बहुगुणा जोशी ने यहां से जीत दर्ज की थी. वहीं फूलपुर से प्रवीण पटेल को टिकट मिला था. यहां से भी बीजेपी ने केशरी देवी पटेल का टिकट काटा.

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 का जनादेश

फूलपुर - 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी की केशरी देवी पटेल ने जीत हासिल की, उन्हें 5,44,701 वोट मिले थे. तो वहीं सपा के पंधारी यादव 3,72,733 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के पंकज पटेल 32,761 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे.

इलाहाबाद - 2019 में इलाहाबाद से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने सपा के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह पटेल हराया था. राता बहुगुणा जोशी को 4,94,454 वोट मिले थे और राजेंद्र सिंह को 3,10,179 वोट मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी योगेश शुक्ला को महज 31,953 वोट मिले. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement