अलीगढ़ में मवेशी का मांस ले जाने के संदेह में भीड़ ने चार लोगों को पीटा, वाहन में लगाई आग

अलीगढ़ में मवेशी का मांस ले जाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक वाहन में सवार 4 लोगों को पीट दिया. इसके बाद वाहन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दिया. इस पिटाई में वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीड़ ने मवेशी का मांस ले जाने के संदेह में चार लोगों पर हमला कर दिया और वाहन में भी तोड़फोड़ की व आग लगा दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार को यहां भीड़ ने चार लोगों पर हमला किया और उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें संदेह था कि वे मवेशी का मांस ले जा रहे थे.

Advertisement

वहीं, बजरंग दल के स्थानीय नेताओं ने दावा किया कि यह वही वाहन है जिसे ग्रामीणों ने एक पखवाड़े पहले भी इसी तरह के "अवैध मांस" के साथ पकड़ा था. हालांकि, पुलिस ने यह कहते हुए छोड़ दिया था कि यह भैंस का मांस था.

यह भी पढ़ें: 'यह लोगों को गलत संदेश देगा', असम में गौमांस बैन के फैसले पर बोले केरल BJP उपाध्यक्ष मेजर रवि

जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया मांस

अधिकारियों के अनुसार, गुस्साई भीड़ ने वाहन को रोक लिया और उसमें सवार चार लोगों की पिटाई की. साथ ही वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चारों लोगों को बचाया व उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

मांस को जब्त कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी. जैन ने स्पष्ट किया कि दो सप्ताह पहले इसी वाहन से जुड़ी पिछली घटना को प्रयोगशाला जांच में भैंस के मांस की पुष्टि होने के बाद बंद कर दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि उस समय ट्रांसपोर्टर के पास मवेशी वध के दस्तावेज भी सही थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement