समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा में जिस महिला अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा था, उसे उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है.
अखिलेश यादव ने इसे ईमानदारी से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बताते हुए जांच कराए जाने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने तंज करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल चल रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना का भी बयान आया है.
उन्होंने कहा है कि आयोग ने राजस्व लेखपाल के लिए 31 अगस्त 2022 को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इसमें वे अभ्यर्थी शामिल हैं जो अभिलेखों के परीक्षण में पास हुए हैं. सचिव ने ये भी कहा है कि आयोग की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में एक अभ्यर्थी ऋतु सिंह को लेकर भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है कि नकल करते पकड़े जाने के बावजूद अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है.
उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा है कि ये लिखित परीक्षा का परिणाम है, अंतिम रिजल्ट नहीं. यूपी एसएसएससी के सेक्रेटरी ने आगे कहा कि कुल 8085 पदों के सापेक्ष 27455 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है. परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी अनुचित साधन का उपयोग करते हैं, संबंधित परीक्षा केंद्र की ओर से आयोग को इसे लेकर निर्धारित प्रपत्र पर पूरी जानकारी आयोग को भेजी जाती है. ऋतु सिंह को लेकर प्रयागराज के परीक्षा केंद्र की ओर से कोई जानकारी आयोग को नहीं दी गई थी.
आयोग के सचिव ने ये भी कहा कि जो अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए थे, संबंधित परीक्षा केंद्र की ओर से इसे लेकर पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर मिली थी. इसका मतलब यही है कि अभ्यर्थी ऋतु सिंह लिखित परीक्षा देने के योग्य थीं. उन्होंने अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर और पुलिस की विवेचना के आधार पर कोर्ट में दायर चार्जशीट को लेकर कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. सचिव ने ये भी कहा कि अंतिम परिणाम में भी अगर अभ्यर्थी चयनित हो जाती है और तब तक विवेचना पूरी नहीं होती है तो उस स्थिति में परिणाम पर रोक लगा दी जाएगी.
सत्यम मिश्रा