घूंघट में महिलाओं ने शराब ठेके में की तोड़फोड़, पीड़िता के बगावत से इलाके में मचा हड़कंप

आगरा के थाना सैंया के विरहरू गांव में शराब ठेके के सामने खुले में शराब पीने वालों से परेशान दर्जनों घूंघट वाली महिलाओं ने ठेके में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. बोतलें बाहर फेंकी और इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला, दोनों पक्षों से बातचीत की और अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी.

Advertisement
इलाके में तनाव.(Photo: Arvind Sharma/ITG) इलाके में तनाव.(Photo: Arvind Sharma/ITG)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सैंया क्षेत्र के विरहरू गांव में शराब के ठेके को लेकर हंगामा मच गया. मामला उस समय गंभीर रूप ले लिया जब शराब के ठेके के सामने खुले में शराब पीने वाले लोगों के व्यवहार से आसपास रहने वाली दर्जनों पर्दा नसीन महिलाओं का सब्र टूट गया. महिलाएं लंबे समय से शराबियों के शोर-शराबे, गाली-गलौज और आवागमन में हो रही दिक्कतों से परेशान थीं.

Advertisement

घटना के समय महिलाएं अपने घूंघट में एकत्रित होकर ठेके में घुस गईं और तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने शराब की बोतलों को बाहर फेंक दिया. देखते ही देखते इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

यह भी पढ़ें: 66 साल के बुजुर्ग ने गे-डेटिंग एप पर बनाए दोस्त… समलैंगिक संबंधों की चाह में आगरा पहुंचा, फिर बदल गई पूरी कहानी

महिलाओं ने किया विरोध

महिलाओं ने बताया कि ठेके के सामने शराब पीने वाले लोग गाली-गलौज करते हैं और आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं. रोजमर्रा की इस परेशानी से तंग होकर उन्होंने विरोध का रास्ता चुना. उनका कहना है कि अब घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था, इसलिए उन्होंने इस कदम को मजबूरी समझा.

पुलिस ने संभाली स्थिति

Advertisement

तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर थाना सैंया की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने महिलाओं और ठेके के मालिक दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया और इलाके में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी.

सैंया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जो नुकसान हुआ है, उसकी गिनती दुकान के मालिक कर रहे हैं. गिनती के बाद वह तहरीर देंगे, जिस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल इलाके में पुलिस सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement