गोद ली बेटी को गलत धंधे में धकेलना चाहती थी 'मां'... कमरे में बंद कर थाने पहुंची 9 साल की मासूम

आगरा में 9 साल की गोद ली गई बच्ची ने अपनी मां पर गलत धंधे में धकेलने और मारपीट का आरोप लगाया। बच्ची साहस दिखाकर पुलिस के पास पहुंची और वीडियो में आरोपियों के नाम बताए. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. यह दो दिनों में दूसरा मामला है, इससे पहले शिमला में एक डॉक्टर ने गोद ली बेटी को बेरहमी से पीटा था जिसका वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement
मां को कमरे में बंद कर थाने पहुंची 9 साल की मासूम (ai image) मां को कमरे में बंद कर थाने पहुंची 9 साल की मासूम (ai image)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में 9 साल की एक बच्ची ने आपबीती सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है. थाना सदर क्षेत्र से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9 साल की गोद ली गई बच्ची ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्ची का कहना है कि कुछ लोग उससे गलत धंधा कराना चाहते थे और जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई.

Advertisement

बच्ची ने साहस दिखाते हुए आरोपियों को कमरे में बंद किया और वहां से भाग निकली. वह सीधे पुलिस चौकी पहुंची. वहां पहुंचकर उसने एक वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों के नाम साफ-साफ बताए. घटना की सूचना थाना सदर बाजार को मिली, जहां से पुलिस ने स्थानीय थाने में वाकये की प्रथम सूचना रपट दर्ज कर ली है. घटना की आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में एसीपी सदर के अनुसार, आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बता दें दो दिनों में ये दूसरा अपने तरह का मामला है. रविवार को ही सामने आए एक वीडियो में चंडीगढ़ के पीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में काम करने वाले एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली बेटी को बेरहमी से पीटा. 14 जून को शिमला स्थित घर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब इस मामले को बाल आयोग ने संज्ञान लिया है. सामने आए वीडियो में सौतेला पिता बच्ची को डंडे से बुरी तरह मार रहा है. बच्ची कमरे में इधर-उधर भागती है, रोती है लेकिन वह उसे पीटना जारी रखता है. घटना उस समय की है, जब शिमला में  पूरा परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement