क्या हाइवे के 'चिकन चोरों' पर होगी कार्रवाई? जानिए आगरा पुलिस ने क्या कहा, हादसे के बाद लूट का वीडियो हुआ था वायरल

यूपी के आगरा में कल घने कोहरे के बीच नेशनल हाइवे पर कई गाड़ियां टकरा गई थीं. इस दौरान एक लोडिंग वाहन भी हादसे का शिकार हो गया था. लोडिंग वाहन में मुर्गियां लदी थीं, जिन्हें घटना के बाद लोग मौके का फायदा उठाकर ले जाने लगे. इस मामले का वीडियो भी सामने आया.

Advertisement
घटना के बाद मुर्गे लेकर भागते दिखे थे लोग. (Video Grab) घटना के बाद मुर्गे लेकर भागते दिखे थे लोग. (Video Grab)

aajtak.in

  • आगरा,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को घने कोहरे के बीच सड़क हादसा हो गया था. इस दौरान कई गाड़ियां टकरा गई थीं, जिनमें लोडिंग वाहन भी शामिल था. लोडिंग वाहन में मुर्गियां भरी थीं. हादसे के बाद राहगीरों ने मुर्गियां चुरा लीं और दोपहिया वाहनों पर सवार होकर भाग गए थे.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी. इस वजह से नेशनल हाइवे पर सुबह कई वाहनों की भिड़ंत हो गई थी. इसमें 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग पिकअप वाहन से मुर्गियां लेकर भाग रहे हैं. इनमें कुछ लोग मुर्गियां लेकर पैदल भागते दिखे तो कुछ दोपहिया वाहनों पर सवार होकर भाग गए.

यहां देखें वीडियो

सड़क से हटाए गए क्षतिग्रस्त वाहन, यातायात सामान्य रूप से शुरू

पुलिस उपायुक्त (आगरा शहर) सूरज कुमार राय ने कहा कि कोहरे में ट्रांस-यमुना क्षेत्र में शाहदरा ब्रिज पर सुबह करीब 3 बजे ये दुर्घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि सात घायलों में से एक की मौत हो गई. चार लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. एक को छोड़कर सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक वाहन का एक्सल टूट गया है. उसकी मरम्मत की जा रही है. इस मार्ग पर यातायात फिर से शुरू हो गया है. स्थानीय ट्रांस-यमुना पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति की पहचान कानपुर के मूल निवासी उमेश चंद्र के रूप में हुई है.

Advertisement

मुर्गियों की चोरी को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

मुर्गियों की चोरी के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो जांच शुरू कर कार्रवाई की जाएगी. मुर्गियों से जुड़ी घटना पर अधिकारी ने कहा कि पिकअप वाहन अलीगंज इलाके के बाद कानपुर की ओर जा रहा था.

दुर्घटना में कुछ मुर्गियां भी मर गईं. घटना की सूचना के बाद मुर्गियों का मालिक मौके पर पहुंचा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी. इस वजह से एक्सप्रेसवे और राजमार्गों पर कई वाहन टकरा गए थे, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. (PTI)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement