प्रेमी के साथ मिलकर पीट- पीटकर ले ली पति की जान, शव को खेत में फेंककर भागे

आगरा में एक शख्स की मार- मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. यहां पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश को खेत में फेंक कर अपने-अपने घर चले गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.

Advertisement
प्रेमी के साथ मिलकर पीट- पीटकर ले ली पति की जान (ai image) प्रेमी के साथ मिलकर पीट- पीटकर ले ली पति की जान (ai image)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स की मार- मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. यहां पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश को खेत में फेंक कर अपने-अपने घर चले गए. यह सनसनीखेज वारदात थाना शमशाबाद इलाके की है. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 मई 2025 को पीड़ित पप्पू ने थाना शमसाबाद में तहरीर दी कि उसके भाई भीमसेन की हत्या कर दी गई है. उसने आरोप लगाया कि इस हत्या में भीमसेन की पत्नी भी शामिल है जिसका गांव के ही दीपक उर्फ दीपू पुत्र लक्ष्मण सिंह के साथ अवैध संबंध था.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 मई 2025 को ग्राम भवन के पास बने मंदिर के पास से दीपक और मृतक की पत्नी सुनीता (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक ने बताया कि उसका मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब भीमसेन को हुई तो उसने पत्नी के साथ गाली-गलौज और झगड़ा किया. इस बात की जानकारी आरोपी दीपक को हुई तो उसने भीमसेन से बात की और मामले को रफा दफा कर दिया. मामले को रफा-दफा करने पर दीपक ने अपने खेत में बने कमरे में दारू पार्टी की.दारू पार्टी में दीपक और भीमसेन थे. दारू पार्टी चल रही थी तभी भीमसेन की पत्नी वहां आ गई.

Advertisement

पत्नी के आ जाने पर भीमसेन और दीपक में लड़ाई हो गई और मारपीट शुरू हो गई. दीपक ने लाठी से भीमसेन को पीटना शुरू कर दिया और तब तक मारता रहा जब तक कि वह मर नहीं गया. दोनों शव को खेत में ही छोड़कर भाग गए थे. अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शमशाबाद में मुकदमा संख्या 030/2025, धारा 121/25 व 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. 
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement