आगरा: चाय वाले को पापा बनाकर शोरूम में बैठाया, टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा स्पोर्ट्स बाइक

आगरा में बाइक शोरूम पहुंचा एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने स्पोर्ट्स बाइक लेकर फरार हो गया. वह एक चाय वाले को अपने पापा बनाकर बाइक चोरी करने आया था. शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा स्पोर्ट्स बाइक टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा स्पोर्ट्स बाइक

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने एक स्पोर्ट्स बाइक लेकर फरार हो गया. फरार युवक एक चाय वाले को अपने पापा बनाकर बाइक चोरी करने आया था. यहां के नालबंद चौराहे पर कमल मोर्ट्स के नाम से पुरानी बाइक का शोरूम है. 

3 नवंबर को शोरूम मालिक ने लोहामंडी पुलिस से शिकायत की. शिकायत में बताया गया कि साहिल नाम का एक युवक शोरूम पर सेकंड हैंड रेसिंग बाइक खरीदने आया था.बाइक का सौदा एक लाख रूपये में तय हुआ था.  साहिल अपने पिता को साथ लाने की बात कह कर वहां से चला गया था.

Advertisement

 कुछ देर बाद आरोपी साहिल एक बुजुर्ग को लेकर शोरूम पर आ गया. आरोपी ने बताया कि यह बुजुर्ग मेरे पिता हैं. साहिल ने बुजुर्ग को शोरूम में बैठा दिया और शोरूम मालिक से बाइक के टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही. इसके बाद शोरूम संचालक ने उसे बाइक टेस्ट के लिए दे दी. आरोपी साहिल बाइक लेकर शोरूम से निकल गया. आरोपी का कथित पिता शोरूम संचालक के साथ वहीं बैठा रहा.

जब काफी समय तक साहिल वापस नहीं लौटा तब शोरूम संचालक ने बुजुर्ग से साहिल के बारे में पता करने को बोला.बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह उसका पिता नहीं है.  उसकी तो एक चाय की दुकान है और साहिल उसकी दुकान पर कभी कभी चाय पीने के लिए आता है. साहिल ने कहा था कि एक जरूरी काम से उसके साथ चलना है, इसलिए वह उसके साथ चल दिया था.

Advertisement

घटना के बाद शोरूम संचालक की तहरीर के आधार पर 5 नवंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 303(2) और 318(4) में एफआईआर दर्ज की थी.  पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और 6 नवंबर को पुलिस ने आरोपी साहिल को GIC ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया.

साहिल के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे बाइक चलाने के शौक है लेकिन इसे खरीदने के लिए उसके परिवार के आर्थिक हालत ठीक नहीं है. इसीलिए वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था. ऐसे में अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक लेने का यह प्लान बनाया था. बाइक बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 317(2) भी लगाई है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement