UP: पुलिस ने युवक को उल्टा लटकाकर तोड़ीं पैरों की हड्डियां, हाल देख सन्न रह गई मां

आगरा के थाना किरावली में पूछताछ के दौरान युवक राजू को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप लगा है. परिजनों के अनुसार पिटाई से उसके दोनों पैर टूट गए. मामला उजागर होने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित हुए और एसीपी का तबादला किया गया. मानवाधिकार आयोग ने केस दर्ज कर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
थाने में युवक को दी थर्ड डिग्री (Photo: Arvind Sharma/ITG) थाने में युवक को दी थर्ड डिग्री (Photo: Arvind Sharma/ITG)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना किरावली से थर्ड डिग्री टॉर्चर का गंभीर मामला सामने आया है. हत्या के एक मामले में पूछताछ के दौरान 35 वर्षीय राजू के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता किए जाने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित राजू, उसके पिता, मां और भाई ने कैमरे के सामने पूरी घटना बताई, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

पीड़ित राजू का आरोप है कि थाने में उससे करीब एक घंटे तक बेरहमी से मारपीट की गई. दोनों पैरों को शाल से बांधकर ऊपर लटकाया गया और डंडों से पैरों पर वार किए गए. वह दर्द से तड़पता रहा, लेकिन किसी ने रहम नहीं किया. परिजनों का दावा है कि लगातार पिटाई के कारण राजू के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं. हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे निजी वाहन से किरावली अस्पताल ले गई. भर्ती के दौरान परिवार के सदस्यों को उससे मिलने नहीं दिया गया और पुलिसकर्मी हर वक्त निगरानी करते रहे.

थाने में पुलिस ने युवक को दी थर्ड डिग्री

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की. पिता ने बताया कि बेटे की हालत देखकर वे टूट गए थे. आरोप है कि पुलिस ने दस हजार रुपये देकर समझौते का दबाव बनाया और बच्चों को देने की बात कही गई. भाई ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने थाना प्रभारी को मारपीट न करने के लिए फोन किया था, इसके बावजूद अत्याचार हुआ.

Advertisement

यह मामला थाना किरावली क्षेत्र में छह अगस्त को किसान वनवीर सिंह की संदिग्ध मौत से जुड़ा है. गले पर निशान मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी. इसी मामले में 20 दिसंबर को गांव निवासी राजू को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था.

मार-मारकर युवक को दोनों पैर तोड़े

मामला सामने आने के बाद डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी, एक उपनिरीक्षक और एक बीट आरक्षी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. अछनेरा के एसीपी राम प्रवेश गुप्ता का तबादला कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच डीआईजी रैंक के अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह की देखरेख में हो रही है.

तीन पुलिसकर्मी निलंबित

इधर, मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. आगरा के मानवाधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता नरेश पारस ने राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दी है. आयोग ने केस नंबर 28245/24/1/2025 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. पीड़ित युवक पिछले छह दिनों से अस्पताल में भर्ती है और उपचार जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement