राजस्थान से MP तक 21 जिलों में दबिश... अब पकड़ में आया आगरा के गुलफाम के कत्ल की जिम्मेदारी लेने वाला मनोज चौधरी

आगरा में गुलफाम मर्डर के बाद वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी और उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनोज चौधरी ने क्षत्रिय गौ रक्षक दल के नाम से एक वीडियो वायरल किया था, जिससे सनसनी फैल गई थी. अब पुलिस उसके बयान की सच्चाई पता करने में जुटी है.

Advertisement
आगरा: मृतक गुलफाम की फाइल फोटो आगरा: मृतक गुलफाम की फाइल फोटो

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

यूपी के आगरा में गुलफाम मर्डर के बाद वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी और उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मनोज चौधरी ने क्षत्रिय गौ रक्षक दल के नाम से एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें पहलगाम अटैक का जिक्र करते हुए 26 बनाम 2600 का हवाला देते हुए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी. सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई थी.

Advertisement

आगरा पुलिस ने आईटी सेल की मदद से वीडियो की जानकारी हासिल की और वायरल करने वाले तक पहुंच गई. फिलहाल, वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी को पकड़ने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश के 21 जिलों में दबिश दी गई.

मनोज चौधरी पुलिस की धर पकड़ के दौरान गिरफ्त में आया. पुलिस अब मनोज से वीडियो में दिए बयान की सच्चाई जानने में जुटी है. इस संबंध में आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया की मनोज चौधरी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उससे पूछताछ हो रही है. उन्होंने पक्के तौर पर यह बात भी कही है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति वही है जिसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था. 

Advertisement

जानिए पूरा मामला 

मालूम हो कि गुलफाम की हत्या 24 अप्रैल की रात में कर दी गई थी. गुलफाम अपने चचेरे भाई शाहिद के रेस्टोरेंट में काम करता था. रात के वक्त गुलफाम और सैफ अली काम खत्म होने के बाद रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे. रेस्टोरेंट बंद करते समय रात करीब 11:30 दो अज्ञात लोग आए जिन्हें देखकर गुलफाम ने कहा- हां भाई, बताओ... जवाब में अज्ञात लोगों ने कहा- हां भाई... इसके बाद एक अज्ञात ने अपनी पैंट की बेल्ट से कट्टा निकाला और गुलफाम को गोली मार दी. फिर दूसरे ने कट्टा निकाल कर शैफ अली पर फायर कर दिया. गोली सैफ के शरीर को छूते हुए निकल गई. जबकि, गुलफाम के सीने पर गोली लगी थी. 

जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर आई और वह गुलफाम को पहले शांति मांगलिक हॉस्पिटल ले गई. मगर वहां के डॉक्टरों ने गुलफाम को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए कहा. पुलिस के साथ परिवार के लोग गुलफाम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया था. 

गुलफाम के पीछे पत्नी और छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. घर में बूढ़े पिता हैं. बूढ़े पिता का 3 महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनको काफी चोटें आई थीं. आज भी उनका इलाज चल रहा है. गुलफाम का एक बड़ा भाई है जो बदहवास सी हालत में है. गुलफाम की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है.

Advertisement

मामले में पुलिस का बयान 

आगरा पुलिस का X पर आधिकारिक बयान- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि क्षत्रिय गौ रक्षा दल नाम का कोई संगठन आगरा में कार्यरत नहीं है. इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. घटना के समय मृतक के जो तीन साथी वहां मौजूद थे, उनके द्वारा कोई भी ऐसी बात परिजनों तथा पुलिस टीम को नहीं बताई गई है. एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम अथवा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसी कोई खबर प्रसारित न करें जो असत्य हो. पुलिस की टीम में छानबीन कर रही है. अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement