Mukhtar Ansari की विसरा रिपोर्ट को अफजाल ने बताया गलत, बोले- जहर देने के पक्के सबूत

गाजीपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि वो अपने भाई मुख्तार अंसारी की आई बिसरा रिपोर्ट को सही नहीं मानते हैं. उनके पास मुख्तार को जहर देकर मारने के पक्के सबूत हैं और वो आने वाले समय में इसे साबित भी कर देंगे. मुख्तार की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर ,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा से बीएसपी से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि वो अपने भाई मुख्तार अंसारी की आई बिसरा रिपोर्ट को सही नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि जब वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही नहीं मानते तो बिसरा रिपोर्ट को कैसे सही मान लें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास मुख्तार को जहर देकर मारने के पक्के सबूत हैं और वो आने वाले समय में इसे साबित भी कर देंगे. 

Advertisement

गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अफजाल ने कहा कि वो बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलना चाहते थे. वो प्रिंसिपल से का इंतजार करते रहे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं कराई गई. अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार के विसरा रिपोर्ट के लिए नाखून की जांच नहीं हुई. नाखून और बाल की जांच से जहर दिए जाने की बात साबित हो जाती है. 

मुख्तार को जहर देकर मारा गया- अफजाल अंसारी

वहीं उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगाया जिसमें उनके टिकट काटे जाने की संभावना है. अफजाल अंसरी ने कहा कि किसी को समाजवादी पार्टी से टिकट चाहिए तो वह दिलवा देंगे. इसके अलावा अफजाल ने कहा कि उन्हें जो गाजीपुर लोअर कोर्ट से सजा मिली थी उस पर वो हाईकोर्ट से जमानत पर हैं और सुप्रीम कोर्ट ने उस सजा पर स्टे लगा दिया था. उनकी अपील अभी हाईकोर्ट में लंबित है और उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है. वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का दावा भी किया है. 

Advertisement

गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं अफजाल 

बता दें, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हार्ट आटैक आने से मौत हो गई थी. मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया है. मुख्तार की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement