UP Crime: लूट के बाद कर रहे थे जेवरात का बंटवारा, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

कौशांबी पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, बाइक, दो तमंचा, गहने तौलने वाली मशीन और 2410 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मुठभेड़ के बाद लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में और दूसरे के हाथ में गोली लगी. घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाशों पर पहले से कई एफआईआर दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से मामले की पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह घटना सोमवार की रात चरवा थाना क्षेत्र के गुगवा के बाग में हुई है. जानकारी के मुताबिक, समसपुर के रहने वाले अनिल सोनी के साथ घमसेड़ा मार्ग पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोना और नगदी की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद अनिल ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. तब से पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी.

घिरता देख बदमाशो ने पुलिस पर कर दी फायरिंग 

इसी बीच सोमवार की रात मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी कि लूट कांड के बदमाश गुगवा की जंगल में लूटे हुए सामान का बंटवारा करने के लिए बैठे हुए हैं. इसके बाद एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और चरवा एसओ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी किया. पुलिस से घिरता देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सामान किया बारामद

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें आशीष निषाद के पैर में और विजय सोनी के हाथ में गोली लग गई. वहीं भाग रहे राहुल कुमार और सूरज पासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के गहने, मोबाइल, बाइक, दो तमंचा, आभूषण तौलने वाली मशीन और 2410 रुपये बरामद किए हैं. 

मामले एसपी ने कही ये बात

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की चार दिन पहले थाना चरवा इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें शामिल बदमाशों को पहचान करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. तभी सोमवार को जानकारी मिली कि चरवा थाना क्षेत्र के जंगल में लूट के माल का बटवारा किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से तीन की क्रिमिनल हिस्ट्री मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement