VIDEO: स्कूटर-बाइक में हुई टक्कर तो मां-बेटे ने युवक की कर दी चप्पलों से पिटाई

पीलीभीत में मामूली टक्कर होने के बाद स्कूटर पर सवार मां-बेटे ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. बीच सड़क पर ही मां-बेटे ने युवक को चप्पलों से बुरी तरह मारा जिसका वीडिया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है

Advertisement
बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्कूटर सवार और बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसके बाद मां-बेटे ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. स्कूटर और बाइक के बीच टक्कर होने के बाद स्कूटर पर बैठे मां-बेटे ने बाइक सवार युवक को जमकर पीटा.

मां-बेटे ने युवक को कभी चप्पल से तो कभी लात घूसे से खूब मारा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच कर रही है.

Advertisement

घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र के बमरोली रोड की है जहां मोहनपुर गांव के पास बाइक सवार भूपेंद्र और स्कूटी पर सवार मां-बेटे कुणाल और मीरा देवी की आमने सामने टक्कर हो गई. इससे तीनों ही लोग सड़क पर गिर गए.

यहां देखिए वीडियो       

इतने में स्कूटर पर सवार मां-बेटे ने उठकर बाइक सवार को जमकर पीटा और यह सिलसिला लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. इस वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. हैरानी की बात ये है कि जो भी लोग इस दौरान बीच-बचाव की कोशिश कर रहे थे मां-बेटे उनकी भी पिटाई कर रहे थे.

जब मां-बेटे ने युवक को मारना बंद नहीं किया तो किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को रफा-दफा कर दिया. इसी दौरान मां-बेटे द्वारा युवक की पिटाई करने का वीडियो वहां किसी अन्य राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया.

Advertisement

बताया जा रहा है यह वीडियो बीते 5 दिसंबर का है, वीडियो वायरल होने के बाद  बिलसंडा थाना पुलिस ने बाइक मालिक की तरफ से मां-बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement