बुजुर्ग को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 5 गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

कौशांबी में एक शख्स को महिला से फोन पर अश्लील बातें करना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को पकड़ा उसके गले में जूते-चप्पलों की माना पहनाई और पीट-पीटकर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान गांव में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बुजुर्ग को बचा सके. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंच मामले की जांच की.

Advertisement
 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुजुर्ग की पिटाई और गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घूमने को लेकर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव के दबंगों ने महिला से फोन पर अश्लील बात करने के आरोप में बुजुर्ग की पिटाई की. इतना ही नहीं उसके गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने ग्राम प्रधान के बेटे समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

मामला सराय अकिल थाना इलाके के बिरनेर गांव का है. गांव की रहने वाली एक महिला ने गांव की ही प्रेम नारायण (62) पर गंभीर आरोप लगाया कि उसके फोन पर कॉल कर उससे अश्लील बात की है. इसके बाद प्रेम नारायण गांव छोड़कर रिश्तेदार के यहां चला गया. वह जब बृहस्पतिवार को अपने घर आया, तो महिलाएं और ग्रामीणों ने उसको पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग ने फोन पर महिला से की अश्लील बात, ग्रामीणों ने जूते-चप्पों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

'फोन पर फर्जी बात करने का आरोप लगाकर की मारपीट'

इसके बाद उसके गले में जूता-चप्पल की माला पहनाकर गांव की गलियों में घुमाया. मामले में प्रेम नारायण पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही भीम सेन, रामचन्द्र , बसंत सुंदर लाल, अजय कुमार गुप्ता, कार्तिकेय शर्मा समेत 7 अन्य लोगों ने उसके साथ महिला से फोन पर फर्जी बात करने का आरोप लगाकर मारपीट की और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, जिससे मेरा अपमान किया गया है. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

मामले में सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि मामले में सराय अकिल पुलिस आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने भीमसेन, रामचंद्र, बसंत, सुंदर लाल और अजय कुमार को गिरफ्तार करते ही जेल भेज दिया है. वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement