'मैं तुम्हारा भाई हूं, नीचे उतर आओ', रक्षाबंधन के मौके पर एसीपी ने ऐसे बचाई लड़की की जान

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक पुलिस अधिकारी ने भाई बनकर अपनी सूझबूझ से दसवीं की एक छात्रा की जान बचा ली. लड़की खुदकुशी करने के लिए बिल्डिंग की चौथी मंजिल की छत पहुंच गई थी. इस दौरान गाजियाबाद के एसीपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रा को समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया. छात्रा अपने पिता के डांटने से नाराज थी.

Advertisement
अधिकारी ने बचाई छात्रा की जान अधिकारी ने बचाई छात्रा की जान

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पिता से नाराज होकर दसवीं में पढ़ने वाली एक लड़की छत पर चढ़ गई और खुदकुशी की कोशिश करने लगी. हालांकि इसी दौरान मौके पर पहुंचे एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अपनी सूझबूझ से उस लड़की की जान बचा ली.

दरअसल मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके का है जहां अपने पिता से नाराज होकर दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा छत पर चढ़ गई और बिल्डिंग की चौथी मंजिल से आत्महत्या की कोशिश करने लगी.

Advertisement

बिल्डिंग के ऊपर चढ़ी छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया. खुदकुशी के लिए छत पर चढ़ी छात्रा को देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मौके पर बुलाया और घंटे भर तक यह ड्रामा चलता रहा. स्थानीय पुलिस और इलाके के एसीपी स्वतंत्र कुमार की पहल और काफी प्रयासों के बाद बड़ी मुश्किल से छात्रा नीचे उतरने को तैयार हुई.

मैं तुम्हारा भाई, करूंगा सपोर्ट: एसीपी

चूंकि मौका रक्षाबंधन का था इसलिए इलाका के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह प्यार से छात्रा को समझाने लगे. उन्होंने चौथी मंजिल की छत पर खड़ी छात्रा को कहा, 'आज राखी का दिन है ना, मैं तुम्हारा भाई हूं, नीचे उतार आओ और मुझे राखी बांधो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा.' इस दौरान नाराज लड़की भी अधिकारी से बात करती रही और उन्हें अपनी समस्या बताने लगी. हालांकि काफी देर बाद अधिकारी के समझाने-बुझाने पर छात्रा नीचे आने को तैयार हो गई.

Advertisement

पढ़ाई को लेकर पिता ने लगाई थी डांट

बता दें कि छात्रा अभय खंड इलाके में रहती है और ट्यूशन जाने को लेकर बहस होने पर उसे पिता ने डांट दिया था. वो इस बात से नाराज हो गई और कहने लगी कि आप मुझे हमेशा डांटते रहते हो. इस लड़की की मां का देहांत कुछ दिनों पहले हो गया था जिस वजह से भी वो परेशान थी. पिता ने पढ़ाई पर ध्यान देने को लेकर उसे डांट दिया था जिससे नाराज होकर वो खुदकुशी करने चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement