UP: महिला से मोबाइल लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश

मेरठ में थाना सदर बाजार पुलिस ने मोबाइल लूट के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जब लूटा गया मोबाइल बरामद कराने आरोपी को लेकर गई थी, तभी उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने और फायरिंग करने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की घटना सामने आई है. थाना सदर बाजार क्षेत्र में मोबाइल छिनैती के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया.

घटना की जानकारी देते हुए सीओ संतोष कुमार ने बताया कि 23 मार्च 2025 को सदर बाजार थाना क्षेत्र की भूसामंडी चौकी के अंतर्गत एक महिला से मोबाइल छीनने की घटना हुई थी. इस मामले में धारा 304(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों सागर पुत्र कृष्ण कुमार और हरीश पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेरठ के सरकारी आवासीय विद्यालय से लापता छात्राएं बरामद, इस वजह से हुई थीं गायब

दोनों आरोपी थाना टीपीनगर के मोक्षपुरी में रहने वाले हैं. पूछताछ में जब आरोपी सागर से लूटा गया मोबाइल बरामद कराने के लिए उसे पुलिस टीम वीसी लाइन चौकी क्षेत्र के रजबन ले जा रही थी. तभी अचानक उसने पुलिस उपनिरीक्षक विनय कुमार की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस अप्रत्याशित घटना से मौके पर हड़कंप मच गया.

लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत जवाबी फायरिंग की, जिसमें सागर के पैर में गोली लग गई. घायल सागर को पीएल शर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, सागर एक शातिर अपराधी है और पहले भी थाना टीपीनगर क्षेत्र में छिनैती की घटनाओं में शामिल रहा है. उस पर पहले से ही थाना टीपीनगर में मुकदमा संख्या 235/2024, धारा 304 बीएनएस के तहत केस दर्ज है.

Advertisement

पुलिस अब सागर के पास से छीना गया मोबाइल बरामद करने के साथ-साथ उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement