संभल में खुदाई के दौरान अब मिला 50 साल पुराना कुआं, कई साल पहले होती थी यहां पूजा

संभल जिले के लाडम सराय में खुदाई के दौरान लगभग 50 साल पुराना कुआं मिलने से क्षेत्र में विवाद पैदा हो गया है. स्थानीय प्रशासन को मंगलवार को इस ऐतिहासिक कुएं का पता चला, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह वर्षों पहले हिंदू समुदाय के धार्मिक कार्यों में उपयोग होता था.

Advertisement
फिर से पूजा शुरू करने की मांग. फिर से पूजा शुरू करने की मांग.

पीयूष मिश्रा

  • संभल,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को प्रशासन को लाडम सराय में खुदाई के दौरान 50 साल पुराना कुआं मिला है. बताया जा रहा है कि सालों पहले हिंदू समुदाय के लोग शुभ अवसरों पर यहां कुएं की पूजा करते थे. अब कुआं खोदे जाने के बाद हिंदू समुदाय के लोग यहां फिर से पूजा शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन, कुछ स्थानीय लोगों ने पुराना नक्शा दिखाया, जिसमें वे कुएं का विवरण भी दिखा रहे हैं. उनका कहना है कि हिंदू समुदाय के लोग शुभ अवसरों पर यहां पूजा करते थे. अब जब कुआं मिल गया है तो प्रशासन को उन्हें फिर से पूजा करने की अनुमति देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- संभल, वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब अमेठी में मिला 120 साल पुराना मंदिर, 20 साल से कब्जा करने का आरोप

46 साल से बंद था मंदिर

बता दें कि संभल में हिंसा के बाद जब उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो बिजली चोरी का मामला सामने आया था. 14 दिसंबर को पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है. यह मंदिर 46 सालों से बंद था. जो सपा सांसद के घऱ से 200 मीटर की दूरी पर था. 

Advertisement

इसके बाद 15 दिसंबर को मंदिर को खोला गया और वहां पूजा पाठ की गई. इसके बाद कुएं मिलने की जानकारी सामने आई और उसकी खुदाई कराई गई. वहीं, इसी बीच संभल के और इलाके सरायतरीन में भी मंदिर मिला. वहीं, अब फिर से मंगलवार को प्रशासन को लाडम सराय में खुदाई के दौरान 50 साल पुराना कुआं मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement