इकाना स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगा रहे 5 गिरफ्तार, चंद सेकेंड की देरी का उठाते थे फायदा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम से 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे... यह स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाते थे... ऑनलाइन और स्टेडियम में 1 गेंद का अंतर रहता है. स्टेडियम में पांचवी बॉल फेंकी जाएगी तो ऑनलाइन पर चौथी बॉल का खेल दिखाया जाता है. इसका यह सब फायदा उठाते थे.

Advertisement
पांच सटोरियों को किया गया गिरफ्तार पांच सटोरियों को किया गया गिरफ्तार

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

लखनऊ में इकाना स्टेडियम में बैठकर आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के लिए हरियाणा से आकर सट्टा खेल रहे थे. इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में इकना स्टेडियम में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पांच आरोपी दिल्ली में रहकर एक साथ पढ़ाई करते हैं. सभी अलग अलग जगह के रहने वाले हैं. इसके पास से 60 हजार की नगदी और 12 मोबाइल बरामद हुए है.

सट्टा लगाने वाले आरोपियों में रोहित शिवाज, पारस मग्गू, सुमित दहिया, आंनद स्वामी और श्रेयश ब्लसरा शमिल है. एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह के मुताबिक, 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे... यह स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाते थे... ऑनलाइन और स्टेडियम में 1 गेंद का अंतर रहता है.

एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह ने बताया कि स्टेडियम में पांचवी बॉल फेंकी जाएगी तो ऑनलाइन पर चौथी बॉल का खेल दिखाया जाता है. इसका यह सब फायदा उठाते थे और सट्टा लगाते थे, जहां मैच होता... ये वहां पर जाकर स्टेडियम से सट्टा लगाते थे.. अहमदाबाद-दिल्ली-मुंबई में सट्टा लगा चुके हैं और इकाना स्टेडियम में भी सट्टा लगा चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement