मिर्जापुर में तेज रफ्तार SUV ने ली एक की जान, तीन घायल, हादसे के बाद चालक फरार

मिर्जापुर के जमुई गांव में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे पानी भर रहे लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में 40 साल के मंगल प्रसाद जायसवाल की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. चालक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया, बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और जांच शुरू कर दी.

Advertisement
SUV की टक्कर से एक शख्स की मौत (Photo: Representational ) SUV की टक्कर से एक शख्स की मौत (Photo: Representational )

aajtak.in

  • मिर्जापुर,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकरा गई. इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. हादसा चुनार थाना क्षेत्र के जमुई गांव में हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे जमुई बाजार से चुनार की ओर जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे एक हैंडपंप से जा टकराई. उस समय हैंडपंप पर तीन लोग पानी भर रहे थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. हादसे में तीनों घायल हो गए.

Advertisement

घायलों को तत्काल चुनार सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, 40 साल के मंगल प्रसाद जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा की गई.

घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

हालांकि, सर्किल ऑफिसर मंजरी राव और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि दोषी चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर जाम हटवाया और सामान्य यातायात बहाल करवाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार अक्सर ज्यादा होती है, और कई बार पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे की मांग की है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement