1 Kg चाय की पत्तियां 99,999 रुपये में बिकी है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी चाय पत्ती है, जो इतनी महंगी बिकी है. दरअसल Guwahati Tea Auction Buyers Association में एक किलो गोल्डन बटरफ्लाई चाय (Golden Butterfly Tea) रिकॉर्ड 99,999 रुपये में बिकी है. इसकी tea की branding 'मनोहारी गोल्ड' (Manohari Gold Tea) रूप में की जाती है. 'Manohari Gold Tea' ने Guwahati Tea Auction में अपना ही record तोड़ इतिहास रच दिया है. पिछले साल 75 हजार रुपये में एक किलो ये चाय बिकी थी. Dibrugarh जिले के इस चाय को Guwahati स्थित थोक व्यापारी सौरभ टी ट्रेडर्स द्वारा खरीदी गई. जिसने एक किलो की रिकॉर्ड 99,999 रुपये की बोली लगाई. Manohari Gold Tea का उत्पादन असम के Dibrugarh जिले में किया जाता है. Guwahati Tea Auction Buyers Association की मानें तो यह India में सबसे अधिक कीमत पर नीलाम होने वाली चाय पत्तियां है.