Retirement of Teacher: रिटायरमेंट सबकी होती है, विदाई सबको मिलती है लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा (Rajasthan) में एक टीचर को ऐसी विदाई मिली जिसे देख कर आप भी चौंक जाएंगे. दरसल शिक्षक को उसके Retirement पर गांववालों ने हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला (Farewell on an Elephant). विदाई देने के लिए पूरा गांव एक साथ आ गया. हाथी पर हुई इस अनोखी विदाई की वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रही है. देखिये वीडियो.