सोशल मीडिया पर आए दिन हाथी के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी हाथी के नहाने के, कभी मौज-मस्ती करने के तो कभी किसी मुसीबत में फंसे होने के. अब इन दिनों हाथी का एक और मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी का बच्चा एक तालाब में फंस जाता है और निकलने के लिए जद्दोजहद करता दिख रहा है. खूब कोशिशों के बाद भी हाथी का बच्चा निकालने में असमर्थ रहता है. फिर बेबी हाथी की मां ने उसको निकालने में थोड़ी मश्क्कत की और बेबी हाथी बाहर आ जाता है. आप भी देखिए ये वीडियो.