लड़की ने ऑर्डर की मछली फ्राई, Zomato ने कहा- वो तो पानी में गई... छपाक

जोमैटो ने एक कस्टमर से बातचीत का मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया तो ये वायरल हो गया. इस चैट में रितिका नाम की एक लड़की पूछ रही है- हाय मैंने अपना ऑर्डर गलत एड्रेस पर प्लेस कर दिया है, कोई मदद कर सकते हैं. इसके बाद की चैट काफी मजेदार होती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

इंस्टाग्राम यूज करने वाले ट्रेंडिंग ऑडियो पर रील्स भी खूब देखते हैं और बनाते हैं. इसमें रोजाना कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता रहता है. कई गाने भी रील्स के चलते काफी ज्यादा वायरल हो जाते हैं. इसी तरह का एक ऑडिया रील्स पर इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. वह है- एक मछली पानी में गई छपाक...इसके वीडियो में लोग ग्रुप में बैठकर ये फनी सा खेल खेलते दिखते हैं. 

Advertisement

अब इसमें फूड डिलीवरी एप जोमैटो भी कहा पीछे रहने वाला था. इसको लेकर जोमैटो ने एक कस्टमर से बातचीत का मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया तो ये वायरल हो गया. 

इस चैट में रितिका नाम की एक लड़की पूछ रही है- हाय मैंने अपना ऑर्डर गलत एड्रेस पर प्लेस कर दिया है, कोई मदद कर सकते हैं.

इसके जवाब में जोमैटो लिखता है- क्या आप मुझे अपने ऑर्डर का डीटेल बताएंगे. रितिका जवाब देती है- एक फिश फ्राई. इसपर जोमैटो से जवाब आता है- पानी में गई और फिर रितिका भी मजे लेते हुए लिखती हैं- छपाक. 

इस पोस्ट के साथ जोमैटो ने रोता हुआ इमोजी बनाया है. लोग इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं और ये तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अधिकतर लोग इसे जोमैटो की मार्केटिंग स्ट्रैटजी बता रहे हैं.

Advertisement

पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 3.6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 8,600 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

कई लोगों ने इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक शख्स ने लिखा, 'आइए शुरू करें. दो मछली पानी में गई और ट्रेंड का विजेता ज़ोमैटो है.' दूसरे ने व्यक्त किया.

एक तीसरे ने कहा, 'जब दो मीम लवर्स एक-दूसरे से मिलते हैं तो ऐसी ही चैट होती है. बताते चलें कि हाल में वायरल हुए इस ट्रेंड में खास ये है कि इस गेम के बहाने लोग अपने फोन से कुछ देर दूर रहकर दोस्तों में मस्ती कर सकते हैं.

'एक मछली पानी में गई छपाक' के लिए दोस्तों के एक ग्रुप से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए जो साथ में जमकर मस्ती कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement