बचपन में बनाई बॉडी से फेमस हुए थे 'लिटल हरक्यूलिस', अब पहचान पाना है मुश्किल

'लिटल हरक्यूलिस' के नाम से फेमस रिचर्ड सैंड्रक अब बिल्कुल बदल गए हैं. 8 साल की उम्र में रिचर्ड अपनी शानदार बॉडी और 8 पैक्स के लिए फेमस थे. साल 2004 में वह दुनिया के सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट ब्वॉय बन गए थे. लेकिन अब उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.

Advertisement
'लिटल हरक्यूलिस' के नाम से फेमस थे रिचर्ड सैंड्रक. 'लिटल हरक्यूलिस' के नाम से फेमस थे रिचर्ड सैंड्रक.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • 8 साल की उम्र में रिचर्ड सैंड्रक की थी शानदार बॉडी
  • पिता के जेल जाने के बाद छोड़ दिया एक्सरसाइज करना
  • अब करते हैं हॉलीवुड स्टूडियो में बतौर स्टंटमैन काम

अमेरिका के रिचर्ड सैंड्रक ने किसी जमाने में अपनी बॉडी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उस समय उनकी उम्र महज 8 साल थी. उन्हें उस समय 'लिटल हरक्यूलिस' कहा जाता था. लेकिन अब जब वह 29 साल के हो गए हैं तो उन्हें पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है.

8 साल की उम्र में रिचर्ड अपनी शानदार बॉडी और 8 पैक्स के लिए फेमस थे. उस दौरान उन्होंने कई चैंपियनशिप्स भी जीती थीं. हालांकि, अब रिचर्ड ने ये सब कुछ करना छोड़ दिया है और हॉलीवुड स्टूडियो में बतौर स्टंटमैन काम करते हैं.

Advertisement

'द सन' में छपी एक खबर के मुताबिक, रिचर्ड ने कहा, ''मुझे अपने अतीत पर बहुत गर्व है. लेकिन अब मैं बिल्कुल बदल गया हूं.'' उन्होंने बताया कि उस दौरान वह अपने शरीर के वजन का तीन गुना बेंच-प्रेस करने में सक्षम थे. उन्हें कराटे आती थी. वह वेटलिफ्टिंग भी करते थे. उनकी बॉडी इतनी फ्लेक्सिबल थी कि वह उसे किसी भी आकार में आसानी से मोड़ सकते थे.

पिता के जेल जाने के बाद छोड़ दिया एक्सरसाइज करना.

वर्ष 2004 में वह दुनिया के सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट ब्वॉय बन गए थे. रिचर्ड ने बताया कि अब वे वेट लिफ्टिंग नहीं करते, क्योंकि वे इससे बोर हो चुके हैं. इसकी वजह से अब उनके पैक्स और बॉडी भी पहले जैसी नहीं रही. वे बिल्कुल एक सामान्य इंसान की तरह हो गए हैं.

रिचर्ड ने बताया कि उनके पिता बचपन से ही स्ट्रिक्ट एक्सरसाइज कराते थे. जिसकी वजह से 8 साल की उम्र में ही रिचर्ड पॉपुलर हो गए. उनके पिता उनसे 6 से 7 घंटों तक एक्सरसाइज करवाते थे, जिसकी वजह से वह स्कूल अटेंड नहीं कर पाते थे. इसलिए उनके पिता ने उन्हें घर से ही पढ़ाई करवाई.

Advertisement
हॉलीवुड स्टूडियो में बतौर स्टंटमैन काम करते हैं रिचर्ड.

इस दौरान उनके माता-पिता उन्हें सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर और प्रमोटर फ्रैंक गियारडिना और उनकी पत्नी शैरी (अमेरिका की पूर्व मिस फिटनेस) के पास ले गए, ताकि रिचर्ड का करियर बन सके. गियारडिना ने जब रिचर्ड को पहली बार देखा तो एकदम हैरान रह गये. क्योंकि इससे पहले उन्होंने बॉडी बिल्डर बच्चा नहीं देखा था. उनकी मदद से रिचर्ड टीवी और मैग्जीन्स में छा गए. अपनी पॉपुलैरिटी के कारण वह लाखों रुपये कमाने लगे थे.

लेकिन रिचर्ड की जिंदगी उस समय बदल गई जब उनके पिता को जेल हो गई थी. उनके जेल जाने के बाद रिचर्ड ने एक्सरसाइज करना छोड़ दिया और पिता से रिश्ते भी तोड़ लिए. दरअसल, रिचर्ड के पिता उनकी मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा.बता दें कि इनके पिता मार्शल आर्ट में वर्ल्ड चैम्पियन थे, जबकि मां एरोबिक काम्पिटीटर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement