अमीर नहीं तो एंट्री नहीं... ये है दुनिया का सबसे एलीट क्लब!

Snctm क्लब में एन्ट्री सिर्फ अमीर या बेहद फेमस लोगों को मिलती है. एन्ट्री के लिए मोटी फीस भी चुकानी होती है और इवेंट के टिकट अलग से खरीदने होते हैं. Snctm क्लब के बारे में एक एंटरटेनर ने कहा- हमारे लिए हर दिया नया होता है. लैविश पार्टियों को सफल बनाने के लिए काफी प्लानिंग करनी होती है.

Advertisement
Snctm क्लब में बेहद अमीर लोगों को ही एन्ट्री मिलती है (Credit: Snctm / Instagram) Snctm क्लब में बेहद अमीर लोगों को ही एन्ट्री मिलती है (Credit: Snctm / Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • Snctm में अमीरों को ही मिलती है एंट्री
  • Snctm क्लब में चल रही है हायरिंग

दुनिया के एक सबसे एलीट सेक्स क्लब में सिर्फ बेहद अमीर, बहुत फेमस और बहुत खूबसूरत लोगों को ही एंट्री मिलती है. और एन्ट्री के लिए जटिल प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. यह क्लब अमेरिका के कैलिफोर्निया में है और इसका नाम है Snctm.

Snctm का एप्लीकेशन प्रोसेस का बहुत सख्त है. यहां सिर्फ हाई सोसाइटी के लोगों को ही एंट्री मिलती है. इस सोशल क्लब की मेंबरशिप के लिए करीब 57 लाख रुपए देने होते हैं. इसके बाद टिकट की कीमत का खर्च अलग से होता है.

Advertisement

हालांकि इसमें एक छोटा सा लूपहोल भी है, जिसका फायदा उठाकर वैसे लोग भी इसमें एंट्री ले लेते हैं जो ज्यादा अमीर नहीं होते हैं. Snctm हाई-स्किल्ड परफॉर्मर्स और वेटर्स को हायर करता है. तो परफॉर्मर्स के तौर पर भी लोग इस क्लब में एन्ट्री की कोशिश करते हैं. फिलहाल परफॉर्मर्स की हायरिंग का प्रोसेस शुरू किया गया है.

डेली स्टार ने एक एक्सपीरियंस्ड एंटरटेनर से इन पार्टियों के बारे में बात की. उन्होंने बताया- Snctm इवेंट में गेस्ट के तौर पर जाना ही इस जॉब की सबसे खास बात है. स्टाफ, गेस्ट, कास्ट और मेंबर्स सभी बहुत अच्छे से ट्रीट करते हैं और यह किसी दूसरी दुनिया की तरह लगता है.

एंटरटेनर ने कहा- 'क्रिएटिविटी के नजरिए से देखें तो क्लब के अंदर बहुत सारे मौके मिलते हैं. पहले एक्सपीरियंस के आधार मैं कम्युनिटी को और बेहतर बनाने की दिशा में योगदान देने में सफल रही थी. हमारे लिए हर दिया नया होता है क्योंकि हम बहुत सारे शहरों में काम करते हैं. पार्टियों को सफल बनाने के लिए हम बहुत गहरी प्लानिंग करते हैं.

Advertisement

हर शाम की एक थीम होती है. जिसमें पर्सफॉर्मर्स को अपने आउटफिट के लिए भी प्लान करना होता है और परफेक्ट रूटीन भी बनाना होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement