भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर 12 साल बाद फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने सेमीफाइनल के इस मैच में रिकॉर्ड 397 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर आउट हो गई. इस वर्ल्ड कप में ये भारत की लगातार 10वीं जीत है. भारत की तरफ से सबसे अधिक सात विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की पारी में सबसे ज्यादा स्कोर डेरेल मिचेल ने बनाए. उन्होंने 119 गेंदों पर 134 रन अपने नाम किए. वहीं कैप्टन केन विलियम्सन ने 69 रन बनाए.
भारत की जीत को लेकर देशभर में खूब जश्न मना. मैच खत्म होते ही लोगों ने एक बार फिर दिवाली मनाई. जश्न में लोगों ने पटाखे फोड़े. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खुशी जताई. यूजर आशुतोष पांडे लिखते हैं, 'रवींद्र जडेजा के पास एक मैग्नेटिक हाथ है, जो गेंद को आकर्षित करता है, जिससे भारत को मैच में फायदा मिलता है. पाकिस्तान आईसीसी के समक्ष चिंता जताने और जडेजा के हाथों की जांच का अनुरोध करने पर विचार कर सकता है.'
अनब्लैमिश नाम के अकाउंट से लिखा गया, 'निजी संघर्षों के बीच, समर्थकों द्वारा अपनाए गए, असाधारण प्रदर्शन किया, अपना रास्ता बनाया. फाइनल में जरूरी 7 विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को सलाम. हमारी उम्मीदें आसमान छू रही हैं, दिल खुशी से भर गया है.'
यूजर अमित मिश्रा लिखते हैं, 'फाइनल तक की यात्रा के लिए टीम इंडिया को सलाम! विराट कोहली की प्रतिभा मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी मुख्य आकर्षण रही हैं. देश को गर्व है और फाइनल का इंतजार है.'
अंशुमन नाम के यूजर कहते हैं, 'मैं डर गया था. फैंस डरे हुए थे. भारत डरा हुआ था. लेकिन एक आदमी हमारी सारी उम्मीदें अपने कंधों पर लेकर खड़ा था. कैप्टन रोहित शर्मा, सलाम है लेजेंड.'
बता दें, ये वर्ल्ड कप रोमांच से भरा रहा है. विराट कोहली ने भारतीय पारी में वन डे में अपना 50वां शतक जमाया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उस वक्त खुद तेंदुलकर स्टेडियम में मौजूद थे.
विराट ने 59 गेंदों में अर्धशतक और 106 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा. तेंदुलकर ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. वहीं विराट के इस वर्ल्ड कप में 711 रन बन चुके हैं.
aajtak.in