Work From Pub: पब में बैठकर करें काम, इस देश में मिल रहा जबरदस्‍त ऑफर!

ब्रिटेन में कई बार (BAR) अब (Work From Pub) का ऑफर दे रहे हैं, इस ऑफर को लोग भी पसंद कर रहे हैं. लोगों को काम करने के लिहाज से भी कॉन्‍सेप्ट भा रहा है. पैकेज की शुरुआत 900 रुपए से है. कई जगह तो ड्रिंक्‍स भी ऑफर की जा रही है. बार भी लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों के लिहाज से डील दे रहे हैं.

Advertisement
ब्रिटेन में कई बार दे रहे हैं 'वर्क फ्रॉम पब' की डील (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) ब्रिटेन में कई बार दे रहे हैं 'वर्क फ्रॉम पब' की डील (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

Working From Pub: कोरोना काल में लोगों ने वर्क फ्रॉम होम किया, कई कंपनियों में अब भी यह जारी है. इसी बीच ब्रिटेन में कई बार (BAR) अब 'वर्क फ्रॉम पब' (Work From Pub) को ऑफर कर रहे हैं. इसके लिए दिन के हिसाब से डील भी दी जा रही हैं. कुछ पब तो ड्रिंक्‍स भी ऑफर कर रहे हैं, लेकिन यह पैकेज में है. 

Advertisement

'गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में फुलर (Fuller) चेन के 380 पब इस ऑफर को दे रहे हैं. 'वर्क फ्रॉम पब' ऑफर की शुरुआत करीब 900 रुपए से है. एक दिन में 900 रुपए खर्च कर शख्‍स को लंच, ड्रिंक मिलेगी. 

वहीं, ब्रीवरी यंग (Brewery Young) के 185 पब ने 1400 रुपए में वर्क फ्रॉम पब (WFP ) की डील रखी है. हालांकि, अलग-अलग पब में इनके दाम ऊपर नीचे हो सकते हैं. ब्रीवरी यंग की डील में सैंडविच लंच, चाय  और कॉफी मिलेगी. 

'गार्जियन' से बातचीत में 'वर्क फ्रॉम पब' करने वाले सिक्‍योरिटी कंसल्‍टेंसी के डायरेक्‍टर ने बताया कि 900 रुपए खर्च कर आपको सैंडविच, टेबिल प्‍लग और अनलिमिटेड चाय और कॉफी मिल जाती है. उन्‍होंने इस आइडिया की तारीफ की और कहा- पब में फोकस कर काम करना ज्‍यादा आसान है. क्‍योंकि यहां किसी भी तरह का डिस्‍ट्रैक्‍शन नहीं होता है. 

Advertisement

दरअसल, ब्रिटेन में कॉस्‍ट ऑफ लिविंग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बार (BAR) WFP (Work From Pub) के माध्‍यम से इस बात की उम्‍मीद कर रहे हैं कि लैपटॉप पर काम करने वाले लोग यहां आएंगे. यही कारण है कि कई पब इसके लिए कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. पब भी इस बात की उम्‍मीद कर रहे हैं कि इस ऑफर से उनकी आमदनी होगी और ब्रिटेनवासियों को भी बिजली के बिल से राहत मिलेगी. क्‍योंकि हाल फिलहाल में ब्रिटेन में बिजली के बिल में भयंकर वृद्धि की मार लोगों पर पड़ी है. 

तरह-तरह के ऑफर और पैकेज 
ब्रिटेन में कई पब अलग-अलग तरह के ऑफर और पैकेज भी दे रहे हैं. इनमें फूड एंड ड्रिंक का पैकेज भी शामिल है. इसके अलावा अगर कोई मीटिंग करना चाह रहा है तो उसके लिहाज से भी पैकेज बनाए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement